Vivo T4 5G India Launch: Vivo T4 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं जिनमें बड़ी बैटरी के साथ चार्जिंग डिटेल्स भी शामिल हैं. इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन चिपसेट देने की बात कही जा रही है. साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी प्रीमियम बताया जा रहा है.
Vivo T4 5G में 7300mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर दी है. कंपनी के अनुसार, फोन में ब्लूवोल्ट बैटरी एनोड मैटीरियल और थर्ड-जेनरेशन सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने यह भी दावा कियाै है कि फोन की बैटरी कार्बन नैनोट्यूब कंडक्शन, इलेक्ट्रोड रीशेपिंग और नैनो केज स्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाई गई है.
वीवो टी4 5जी के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे यह पता चला है कि इस फोन मोें 90W वायर्ड फ्लैशचार्ज के साथ-साथ रिवर्स और बाईपास चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा. बाईपास चार्जिंग फोन को बैटरी को बायपास करने और चार्जर से सीधे पावर का इस्तेमाल करने में इनेबल बनाएगी. यह 7300mAh की बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा.
यह फोन एमराल्ड ब्लेज एडिशन के साथ आएगा और यह 7.89 मिमी मोटा होगा. इसका वजन 199 ग्राम होगा. फोन के फैंटम ग्रे शेड में भी आने की उम्मीद है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की संभावना है. इसके अलावा स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आईआर ब्लास्टर दिया जा सकता है.
यह एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा. इसमें ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 का मेन सेंसर, पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है. लीक्स के अनुसार, Vivo T4 5G में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट दिए जाएंगे. इनकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये तक होने की उम्मीद है.