Vivo T4 5G India Launch: वीवो टी4 5जी को लॉन्च कर दिया गया है. स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम के साथ आने वाला यह फोन 7300mAh की बैटरी से लैस है. 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा के साथ फोन में क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन के प्राइस की बात करें तो यह ₹21,999 से शुरू होती है. जानते हैं फोन की डिटेल्स.
सबसे पहले कीमत की बात करते हैं. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. दो और वेरिएंट भी उपलब्ध हैं. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एमरल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर में आने वाला यह फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर समेत चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के साथ खरीदा जा सकेगा.
इस फोन में 6.77 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी उपलब्ध कराई गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 के साथ आता है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आईपी65 रेटिंग भी दी गई है.
वीवो टी4 5जी में ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए 7300 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 90 वॉट वायर्ड फ्लैशचार्ज के साथ-साथ रिवर्स और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए टाइप-सी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 5जी जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं.