Vivo T3 Ultra Launch: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन T3 Ultra मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो भारत में पहले से मौजूद वनप्लस नॉर्ड 4, पोको F6, नथिंग फोन 2ए प्लस आदि को टक्कर देता नजर आएगा. इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं.
Vivo T3 Ultra के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसे लूनर ग्रे और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा.
इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित है जो फनटच ओएस 14 पर काम करता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo T3 Ultra में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 सेंसर दिया गया है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Vivo T3 Ultra में एआई-पावर्ड फीचर्स जैसे एआई इरेजर और एआई फोटो एन्हांस भी शामिल हैं. इसस फोन पर सीधे फोटो को एडिट करना और बेहतर बनाना आसान हो जाता है.