Nothing से हो गई बड़ी गलती, यूजर्स ने दिलाया ध्यान तो मांगनी पड़ी माफी
Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने वाली है और कंपनी ने पहले ही अपने आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को टीज करना शुरू कर दिया है. Nothing Phone 3a और फोन 3a Pro दोनों ही टेलीफोटो कैमरा के साथ आएंगे.
Nothing New Smartphone: Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने वाली है और कंपनी ने पहले ही अपने आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को टीज करना शुरू कर दिया है. Nothing Phone 3a और फोन 3a Pro दोनों ही टेलीफोटो कैमरा के साथ आएंगे. हाल ही में, कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें Nothing Phone 3a के कैमरे की परफॉर्मेंस को आईफोन 16 प्रो मैक्स के कैमरे के साथ कंपेयर किया गया था. लेकिन अब Nothing ने इस वीडियो में हुई एक गलती को स्वीकार किया है, जिसमें Nothing के फोन के प्राइमरी कैमरे की वीडियो को आईफोन के अल्ट्रावाइड कैमरे के वीडियो से कंपेरिजन किया गया था.
इस वीडियो में Nothing ने दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरा परफॉर्मेंस की तुलना की थी, जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि Nothing Phone 3a में वीडियो स्टेबलाइजेशन आईफोन 16 प्रो मैक्स से बेहतर है, खासकर जब वीडियो को चलते-फिरते रिकॉर्ड किया जाए. वीडियो में Nothing Phone 3a की स्टेबलाइजेशन काफी ज्यादा सटीक और स्टेबल दिखी, जबकि आईफोन में यह कम नजर आ रही थी.
यूजर्स ने दिलाया गड़बड़ी का ध्यान:
कुछ यूजर्स ने इस वीडियो में गड़बड़ी का ध्यान दिलाया और बताया कि वीडियो के 5:54 मिनट के आसपास, आईफोन 16 प्रो मैक्स के वीडियो को अल्ट्रावाइड कैमरे से लिया गया था, जबकि Nothing Phone 3a का वीडियो प्राइमरी कैमरे से शूट किया गया था.
कंपनी ने इस गलती को स्वीकार करते हुए एक टिप्पणी में कहा कि वीडियो एडिटिंग के दौरान, आईफोन 16 प्रो मैक्स के अल्ट्रावाइड कैमरे से लिया गया एक क्लिप गलती से इस्तेमाल कर लिया गया था, जबकि कंपेरिजन के लिए उस क्लिप को इसके स्टैंडर्ड कैमरे से लिया गया होना चाहिए था. Nothing ने यह भी कहा कि उनका इरादा किसी को गुमराह करने का नहीं था और वे भविष्य में ऐसी कंपेरिजन करते समय ज्यादा ध्यान रखेंगे. कंपनी ने सभी को धन्यवाद भी दिया और कहा कि वे भविष्य में और ज्यादा सतर्क रहेंगे.