टेलिकॉम कंपनी Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक वार्षिक प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 3,199 रुपये है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ एक साल का प्राइम का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. यह Vi प्रीपेड यूजर्स को OTT पर अपने पसंदीदा शोज स्ट्रीम करने की अनुमति देगा. प्राइम के अलावा कुछ अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
Vi का नया 3,199 रुपये का प्रीपेड प्लान:
इस प्लान में रात 12:00 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डाटा भी दिया जाएगा. इसके अलावा वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही Vi मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इसमें आज तक, एबीपी, डिस्कवरी समेत 200 से ज्यादा टीवी चैनल शामिल हैं. साथ ही 5000 से ज्यादा फिल्स और शोज का एक्सेस भी दिया जाएगा.
Jio के वार्षिक रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 4,498 रुपये है. इसमें Vi प्राइम वीडियो मोबाइल, डिज्नी+ हॉटस्टार, SonyLiv और Zee5 समेत कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जा रहा है. वहीं, एयरटेल की बात करें तो यह 3,359 रुपये में वार्षिक प्लान देता है. इसमें डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल और विंक म्यूजिक का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.