Valentine Day: आज वैलेंटाइन डे है और हर कोई अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल कर रहा होगा। गिफ्ट भी खरीद ही लिए होंगे। आज हम आपको कोई गिफ्ट आइडिया नहीं दे रहे हैं बल्कि कुछ मजेदार बताने जा रहे हैं। इस दिन को लेकर हमने ChatGPT से एक सवाल पूछा। हमने ChatGPT से पूछा कि How to propose your girlfriend in a weird way? काफी सारे रिप्लाई भी मिले। लेकिन इनमें से 5 रिप्लाई ऐसे थे जो हमें सबसे ज्यादा मजेदार लगे। चलिए आपको भी बताते हैं इनके बारे में ...
Alien Abduction: अपने दोस्तों को कहें कि वो एलियन जैसा कॉस्टयूम पहनें और आपकी गर्लफ्रेंड को किडनैप कर लें। फिर उसे उस जगह लेकर आए जहां आप उसे प्रपोज करना चाहते हैं। अब यहां आने के बाद आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करें।
Escape Room: एक ऐसा सरप्राइज प्लान करें जिसमें आप एक एसकेप रूम में हों। यहां कुछ क्लू भी छोड़ें। इन क्लू को फॉलो करते-करते प्रपोजल वाली जगह तक पहुंचे और एक अलग अंदाज में अपने पार्टनर को प्रपोज करें।
Haunted House: अगर आपको और आपकी गर्लफ्रेंड को हॉन्टेड हाउस पसंद है तो वहां जाएं। वहां के स्टाफ के साथ बात करके कुछ स्पूकी सेटिंग कराएं जिसमें आपका सवाल- Will you marry me? बाहर आए। बस फिर इस भूतिया माहौल में प्रपोज कर दें।
Time Capsule: अपनी और अपने पार्टनर की कुछ चीजों को किसी जगह मिट्टी में गाड़ दें। इसके साथ प्रपोजल और रिंग भी डालें। फिर एक डिस्कवरी इवेंट आयोजित करें जिसमें आपके पार्टनर को यह टाइम कैपसूल ढूंढना होगा। बस जैसे ही वो ढूंढ लेगी आप उसे प्रपोज कर दें।
Zombie Apocalypse: कुछ ऐसी स्थिति तैयार करें जिसमें जॉम्बी एपोकैलिप्स सर्वाइवल का सीन हो। इसमें कुछ चैलेंजेज और पजल्स भी रखें। आप दोनों मिलकर इन्हें सॉल्व करें और सभी चैलेंजेज पार करते हुए रिंग के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करें।