इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें Smartwatch, कीमत आपके बजट में

Budget Smartwatches For Gift: अगर आप अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको टॉप 3 स्मार्टवॉचेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप 2,500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. 

Shilpa Srivastava

Budget Smartwatches For Gift: वैलेंटाइन डे आने की वाला है और हर कोई अपने पार्टनर के लिए कुछ न कुछ प्लान करता है. गिफ्ट, सरप्राइज देने का ही एक तरीका होता है. वैसे तो कई लोगों ने अपने पार्टनर के लिए कोई न कोई गिफ्ट खरीद ही लिया होगा लेकिन अगर आपने अभी तक कुछ नहीं लिया है तो हम आपको 3 स्मार्टवॉचेज की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बजट में ही आती हैं.

ये इस वैलेंटाइन डे गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती हैं. इस लिस्ट में Boult, Noise और Fastrack स्मार्टवॉचेज शामिल हैं. यहां जाननते हैं इन स्मार्टवॉचेज की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में. 

Boult CrownR Pro: 1.43 इंच HD AMOLED डिस्प्ले वाली यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें IP67, SpO2 ट्रैकिंग समेत कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही स्पोर्ट्स मोड, SMS और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी कीमत 6,999 रुपये है लेकिन इसे 2,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 


Noise Vision 2 Buzz: इसमें 1.7 इंच का AMOLED ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 1,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर दिया गया है. 

Fastrack Optimus Pro: इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फंक्शनल क्राउन के साथ इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. यह आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रकेगी जिसमें स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 और स्लीप मॉनिटर दिया गया है. इसकी MRP 5,995 रुपये है जिसे डिस्काउंट के साथ 2,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा.