menu-icon
India Daily

NHAI Issues Advisory For Paytm FASTag: अभी तक बंद नहीं किया है Paytm FASTag तो कल तक जरूर करा लें ये काम

अगर आपके पास अभी तक Paytm FASTag है तो आपको 15 मार्च से पहले इसे बंद कराना होगा और किसी दूसरे बैंक से नया FASTag जारी कराना होगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paytm FASTag

Paytm FASTag: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने Paytm FASTag यूजर्स को दूसरे बैंकों से FASTag जारी या स्विच कराने की सलाह दी है. यूजर्स को टोल प्लाजा पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए NHAI ने यूजर्स को किसी दूसरे बैंक से FASTag इश्यू कराने के लिए कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि यह काम 15 मार्च 2024 से पहले करना है. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार, पेटीएम पेमेंट बैंक से जारी किए गए Paytm FASTag को 15 मार्च के बाद रिचार्ज नहीं कराया जा सकेगा. लेकिन अगर यूजर के FASTag में पैसे बचे हैं तो इस डेडलाइन के बाद भी वो इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर यूजर को किसी तरह की मदद चाहिए तो वो बैंक से कॉल कर बात कर सकते हैं. वहीं, IHMCL पर मौजूद FAQs से भी मदद ले सकते हैं. 

इन बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों के जरिए इश्यू करा सकते हैं FASTag:
इससे पहले हाइवे अथॉरिटी ने एक लिस्ट रिलीज की थी जिसमें बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों के नाम थे जिनके जरिए FASTag इश्यू कराए जा सकते हैं. इसमें Paytm Payments Bank Ltd (PPBL) का नाम नहीं है. इस लिस्ट में 39 नाम हैं जिनमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक समेत अन्य शामिल हैं. 

जिन लोगों के पास पेटीएम FASTag है उन्हें यह सलाह दी जाती है कि उनके अकाउंट में जितने भी पैसे बचे हैं उन्हें वापस लेने के लिए रिक्वेस्ड डाल दें. इसके लिए यूजर्स पेटीएम FASTag कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं. FASTag बंद करने के बाद आपको अपनी व्हीकल्स की विंडस्क्रीन से FASTag को हटाना होगा और पेटीएम ऐप पर फोटो अपलोड करनी होगी. 

बता दें कि बिना FASTag वाली गाड़ियों को दोगुना टैक्स देना होता है. ऐसे में यह काम आपको जल्दी कराना होगा.