menu-icon
India Daily

Multiple US Websites Down: अमेरिका में सबसे बड़ा आउटेज! कई सरकारी वेबसाइट्स हुईं डाउन

अमेरिका की कई सरकारी वेबसाइट्स में आउटेज की खबर सामने आई है. कई वेबसाइट्स अचानक से डाउन हो गई हैं. यह तब हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कैपिटल हिल में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
America Website

Multiple US Websites Down: अमेरिका की कई सरकारी वेबसाइट्स में आउटेज की खबर सामने आई है. कई वेबसाइट्स अचानक से डाउन हो गई हैं. यह तब हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कैपिटल हिल में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अमेरिकी सरकार की कई सरकारी वेबसाइट्स करीब 20 मिनट तक बंद रहीं. थोड़ी देर रुकावट के बाद ये वेबसाइट्स फिर से ऑनलाइन हो गईं. ऐसा क्यों हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. चलिए जानते हैं कौन-सी वेबसाइट्स डाउन हुई थीं.

ये वेबसाइट्स हुईं डाउन: इनमें Homeland Security (DHS), Customs and Border Protection (CBP),  Immigration & Customs Enforcement (ICE), Citizenship and Immigration Services (USCIS), U.S. Secret Service और Federal Emergency Management Agency (FEMA) शामिल हैं. ये सभी वेबसाइट्स गुरुवार रात 20 मिनट तक बंद रहीं.

DHS के अधिकारिक ने रॉयटर्स को बताया कि इस मामले में किसी भी मालिशस एक्टिविटी के संकेत नहीं मिले हैं. फेडरल गर्वमेंट के सर्च इंजन Search.gov के अनुसार, गुरुवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मेटेनेंस स्केड्यूल था. जब सभी सरकारी एजेंसी डाउन थी उस समय ज्यादातर लोग जो बिडन को देख-सुन रहे थे. 

इसे लेकर X पर कई पोस्ट किए गए जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि इस समय कई सरकारी वेबसाइट्स बंद क्यों हैं? ऐसा लगता है जैसे हर कोई स्टेट ऑफ यूनियन में बिजी हैं इसलिए इस समय कोई बैकडोर से घुसने की कोशिश कर रहा है. 

सरकारी वेबसाइट का क्रैश होना हाल के हफ्तों में तेजी से बढ़ रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सरकारी वेबसाइट्स तक इस तरह के मामले लगातार आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले बुधवार को नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन क्रैश हो गया था. इस दौरान हजारों यूजर्स को साइट पर एक एरर मैसेज दिखाई दिया था.