menu-icon
India Daily

गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, UPI पेमेंट की इस गलती को ऐसे सुधारें

UPI Transaction Issue: अगर आपने कभी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो आपको उन्हें वापस कैसे पाना है ये हम आपको यहां बता रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
UPI Transaction Issue
Courtesy: Canva

UPI Transaction Issue: आज के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करता है. इस प्रोसेस ने दुनिया भर में अपने पैर फैला लिए हैं. जहां एक तरफ यूपीआई पेमेंट काफी सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है. UPI सुविधा के साथ-साथ कुछ जोखिम भी जुड़े हैं, जैसे कि गलती से गलत एड्रेस पर पैसे भेज देना. जब इस तरह की गलतियां होती हैं तो पैसा वापस पाना और इसके लिए तुरंत कार्रवाई करना जरूरी हो जाता है. 

यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी इस गलती को सही कर सकते हैं. गलत जगह पैसा भेजते ही आपको तुरंत निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

गलत UPI लेनदेन के बाद उठाएं ये कदम:

  • तुरंत बैंक को सूचित करें: अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और उन्हें गलत लेनदेन के बारे में सूचित करें. 

  • लेनदेन की जानकारी दें: लेनदेन की पूरी जानकारी दें जिसमें लेनदेन की तिथि, राशि और गलत UPI आईडी सब शामिल होना चाहिए.

  • शिकायत दर्ज करें: बैंक में शिकायत दर्ज करें और शिकायत नंबर प्राप्त करें.

  • इंतजार करें: बैंक इस मामले की जांच करेगा और उम्मीद है कि राशि वापस की जाएगी. 

  • भविष्य में सावधानी बरतें: आगे से UPI लेनदेन करते समय आपको सावधान रहना होगा. आपको पैसे भेजने से पहले सही UPI आईडी और राशि को चेक करना होगा. 

  • अगर बैंक मदद नहीं करता है तो आरबीआई से संपर्क करें: अगर बैंक आपकी शिकायत का समाधान नहीं निकालता है तो आरबीआई से कॉन्टैक्ट करें. 

याद रखें, गलत UPI ट्रांजेक्शन के मामले में तुरंत कार्रवाई करना जरूरी है जिससे राशि वापस प्राप्त की जा सके.