UPI server down: बुधवार 2 अप्रैल को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी तकनीकी खराबी है. UPI सर्वर डाउन होने से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, रात 8 बजे तक कुल 449 शिकायतें दर्ज की गईं, और यह संख्या लगातार बढ़ रहा था.
इस खराबी ने डिजिटल भुगतान पर निर्भर लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 53 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि वे ऐप के जरिए फंड ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि पेमेंट शुरू करने पर "सर्वर डाउन" या "ट्रांजैक्शन फेल" जैसे संदेश दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
Nowadays we cannot completely rely on upi since it gets down at a critical time , need to start carrying cash 🥲#UPIDown again today pic.twitter.com/jX4Srj9faS
— Prakash (@prakaship78) April 2, 2025
हफ्ते भर में दूसरी बार सर्वर फेल
यह घटना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि पिछले सात दिनों में यह दूसरी बार हुआ जब UPI सेवाएं बाधित हुईं. इससे पहले भी यूजर्स ने ऐसी ही समस्याओं की शिकायत की थी, लेकिन इस बार प्रभाव व्यापक रहा. जानकारों का मानना है कि यह सर्वर ओवरलोड या तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है.
Looks like UPI is down again!! #UPIDown
— Arnab Talukder (@ArnabTalukder) April 2, 2025
डिजिटल भुगतान पर असर
भारत में UPI डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुका है. छोटे-मोटे लेनदेन से लेकर बड़े ट्रांसफर तक, लोग इस पर निर्भर हैं. ऐसे में बार-बार होने वाली रुकावटें न केवल यूजर्स के लिए परेशानी का सबब हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाती है.