menu-icon
India Daily

एक महीने में तीसरी बार आई UPI पेमेंट में दिक्कत, आखिर क्या है वजह?

UPI Payments Outage in Month: यूपीआई पेमेंट को लेकर एक बार फिर दिक्कत आई है. इस महीने में यह तीसरी दिक्कत है जो यूजर्स को हुई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UPI Payments Outage in Month

UPI Payments Outage in Month: भारत में UPI सर्विसेज को लेकर यूजर्स को काफी परेशानी आ रही है. लोगों को छोटे-छोटे लेनदेन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गूगल पे से लेकर पेटीएम तक, सभी ऐप्स पर ऑनलाइन पेमेंट डाउनलोड हो गई हैं. डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट भी की है. बता दें कि इस महीने यूपीआई में आई यह तीसरी परेशानी है. 

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या काफी ज्यादा है और दोपहर तक 1168 शिकायतें दर्ज की गई थीं. इस बीच, NPCI ने लेनदेन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे यूजर्स के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि NPCI तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है जिससे यूपीआई लेन-देन में दिक्कत आ रही है. इस समस्या को हल करने के लिए टीम काम कर रही है और जल्द ही इसके लिए आपको अपडेट किया जाएगा. 

यूपीआई पेमेंट को लेकर काफी ज्यादा परेशानी आ रही है जिसके चलते लोकल शॉप से लेकर मनी ट्रांसफर तक रोजमर्रा की पेमेंट्स भी फेल हो रही हैं. देखें NPCI का पोस्ट:

इससे पहले भी हुआ था UPI आउटेज: 

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को कई बार आउटेज का सामना करना पड़ा है, जिससे पूरे भारत में यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी है. पिछले 20 दिनों में यह तीसरी समस्या है. 

  • 2 अप्रैल: इस दौरान डाउनडिटेक्टर पर 514 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें 52% यूजर्स को यूपीआई के जरिए फंड ट्रांसफर करते समय समस्या का करना पड़ा. इसके लिए NPCI बैंकों केो साथ मिलकर काम कर रहा है. 

  • 26 मार्च: Google Pay और Paytm जैसे लोकप्रिय UPI ऐप्स के यूजर्स पर एक बड़ी रुकावट देखी गई थी जिसमें डाउनडिटेक्टर पर 3,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. यूजर्स 2-3 घंटे तक सर्विस का इस्तेमाल करने में असमर्थ रहे थे.