UPI पेमेंट करने वालों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने इस नियम में किया बड़ा बदलाव, आज से लागू
UPI पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है. आज से UPI की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये कर दी गई है.
अगर आप UPI पेमेंट करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. NPCI ने UPI लिमिट 5 लाख रुपये तक कर दी है. यह फैसला रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद लिया गया है. इस फैसले के बाद सबसे बड़ा फायदा मेडिकल और एजूकेशन सेक्टर को पहुंचेगा. आज से यह नियम लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी एनपीसीआई ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एक एडवाइजरी जारी कर दी है.
पिछले काफी समय से इस नियम को लागू किए जाने की बात चल रही थी लेकिन अब आखिरकार इसे मंजूरी दे दी गई है. मेडिकल और एजुकेशन सेक्टर को इसका बड़ा फायदा होगा. इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप किसी हॉस्पिटल में पेमेंट करते हैं और आपकी पेमेंट 5 लाख रुपये तक है तो आप UPI से आसानी से कर पाएंगे. यह लिमिट पहले 1 लाख रुपये की थी और इसके चलते लोगों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा एजुकेशन सेक्टर में भी इस नियम से काफी फायदा होगा.
यूजर्स से भी ज्यादा फायदा सर्विस प्रोवाइडर्स को:
यूजर्स को तो इसका फायदा होगा ही, साथ ही साथ फोनपे, गूगल पे आदि जैसी ऐप्स को इसका फायदा होगा. ज्यादा से ज्यादा लोग UPI पेमेंट करने लगे हैं और 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट लिमिट होने के बाद कंपनियों को ज्यादा फायदा होगा.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें कहा गया, “मेंबर्स (पीएसपी और बैंक), यूपीआई ऐप्स, मर्चेंट्स और अन्य पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से बदलाव करने का अनुरोध किया जाता है. मेंबर्स से रिक्वेस्ट है कि 10 जनवरी, 2024 तक नए नियम को लागू किया जाए. इससे पहले तक नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा UPI लेनदेन की सीमा प्रति दिन 1 लाख रुपये निर्धारित की गई थी.
बता दें कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स UPI-आधारित लेनदेन का विकल्प चुन रहे हैं. अब इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि 2023 में इसने 100 अरब रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पूरे साल में कुल 118 अरब लेनदेन हुए. एनपीसीआई ने डाटा शेयर करते हुए बताया कि 2022 में दर्ज किए गए 74 बिलियन लेनदेन की तुलना में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.