menu-icon
India Daily

UPI App online Scam: यूपीआई के जरिए स्कैमर्स खाली कर रहे हैं बैंक अकाउंट, ICICI बैंक ने जारी किया अलर्ट

UPI App online Scam: बढ़ते ऑनलाइन पेमेंट के इस दौर में स्कैमर्स की नजर लोगों के बैंक खाते में होती है. अनेकों तरह से ऑनलाइन स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है. अब खबर है कि यूपीआई के जरिए स्कैमर्स कई लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UPI  App online Scam ICICI Bank issued alert

UPI  App online Scam:  ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI एप्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ICICI बैंक ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यूपीआई ऐप्स के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. बैंक ने अपने यूजर्स को ईमेल में बताया कि कैसे मॉलवेयर  का इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल यूपीआई बेस्ड पेमेंट एप्लीकेशन को टारगेट करके उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

साइबर अपराधी ग्राहकों का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए SMS फॉरवर्डिंग ऐप बनाते हैं. और फिर इसी की मदद से वो विक्टिम के यूपीआई ऐप्स का एक्सेस हासिल कर रजिस्ट्रेशन के लिए विक्टिम को मैसेज फॉरवर्ड करते हैं.

साइबर अपराधी व्हाट्सएप के जरिए बैंक ग्राहकों को APK फाइल भेजते हैं.

इसके बाद जैसे ही बैंक यूजर उस एपीके फाइल को इंस्टॉल करते हैं साइबर अपराधी यूपीआई रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को शुरू कर देते हैं.

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए बताया कि कोई भी अननोन एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल न करें.

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि बैंक किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए या किसी पर्टीकुलर नंबर पर कॉल करने के लिए नहीं कहता और न ही मैसेज करता है.

इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को इन स्कैम से बचने के लिए कुछ प्रभावी तरीके भी बताए हैं.

  • अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी से अपडेट रखें.
  • आधिकारिक सोर्स से ही कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
  • लोकेशन और डिवाइस का एक्सेस देने से पहले वेरीफाई जरूर करें.
  • कभी भी पिन, ओटीपी या फिर पासवर्ड जैसी चीजें किसी से शेयर न करें.