OnePlus 13 से लेकर Infinix Zero Flip तक, अक्टूबर महीने में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स

Upcoming Smartphones In October 2024: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ रुक जाइए क्योंकि इस महीने कई नए शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं.

OnePlus
India Daily Live

Upcoming Smartphones In October 2024: सितंबर का महीना खत्म हो चुका है और अब अक्टूबर भी शुरू हो चुकी है. इस महीने स्मार्टफोन बाजार काफी गर्म रहने वाला है. सितंबर में iPhone 16 सीरीज, Vivo T3 Ultra और Motorola Razr 50 जैसे फोन्स को लॉन्च किया गया है. वहीं, अब अक्टूबर 2024 में Xiaomi, OnePlus और कई लोकप्रिय ब्रांड्स के फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इस लिस्टम कई फोन्स शामिल हैं जिनका इंतजार यूजर्स पिछले काफी समय से कर रहे थे. 

अक्टूबर में OnePlus 13, iQOO 13, Samsung Galaxy S24 FE, Lava Agni 3, Infinix Zero Flip जैसे फोन्स शामिल हैं. इनके संभावित फीचर्स क्या हो सकते हैं, चलिए जानते हैं.

OnePlus 13: 

यह नया फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ ही 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो लंबी बैटरी लाइफ देती है. यह 100 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इस फोन को इस महीने चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. 

iQOO 13:

इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही फोन को वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती है. फोन में 16 जीबी की रैम, 512 जीबी स्टोरेज और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसमें 6.7 इंच 2K एमोलेड डिस्प्ले और 6150 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 100 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है. इसे भी चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. 

Samsung Galaxy S24 FE:

सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का फैन एडिनश काफी दमदार होने वाला है. इसे 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें एक्सीनोस 2400ई चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. 4700 एमएएच की बैटरी समेत 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज दगी जा सकती है. फोन में 8 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. इसे भारतीय मार्केट में 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. 

Lava Agni 3:

इस मिड-रेंज फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. इसमें क्वाड रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसमें एंड्रॉइड 14 दिया गया है. यह 66 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है. इसे भारतीय मार्केट में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. 

Infinix Zero Flip:

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले है. फोन में 1056 x 1066 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाला 3.64 इंच एमोलेड कवर डिस्प्ले भी शामिल है. साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक की रैम दी जा सकती है. वहीं, 512 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी. फोन के बैक साइज 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. इसे भारतीय मार्केट में इस महीने लॉन्च किया जाएगा.