स्मार्टफोन मार्केट में मचेगा तहलका! मई महीने में लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक फोन

Upcoming Smartphones In May 2024: मई महीना शुरू हो गया है और इस महीने स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचने वाला है. इस महीने Vivo से लेकर Google Pixel तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. 

India Daily Live

Upcoming Smartphones In May 2024: इस महीने स्मार्टफोन बाजार में काफी हलचल रहने वाली है. मई महीने में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने कई फोन्स लॉन्च करेंगी. Samsung, Vivo, OnePlus, Motorola और Google कई दमदार स्मार्टफोन्स पर काम कर रहे हैं जिन्हें इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इन फोन्स के बारे में. 

Vivo V30e: इस फोन को 2 मई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसका डिजाइन काफी एलीगेंट बनाया गया है. इसे वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले और एडवांस्ड कैमरा फीचर्स समेत इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 हो सकता है. वहीं, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया जा सकता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसके साथ पेयर करने के लिए 8 जीबी की रैम दी जा सकती है. यह एंड्रॉइड 14 पर काम कर सकता है.

OnePlus Nord 4: यह फोन OnePlus Ace 3V का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसकी कीमत 35,000 रुपये के आस-पास होने हो सकती है. इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 16 जीबी की रैम दी जा सकती है. इसमें 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है. यह एडवांस्ड एआई फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. 

Samsung Galaxy F55: इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो पता नहीं चली है लेकिन कहा जा रहा है कि इस फोन को मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसे Galaxy M55 5G का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है. इसे मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये के आस-पास हो सकती है. 

Motorola Edge 50 Ultra: इस फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिए जाने की उम्मीद है. इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी तक रैम दी जा सकती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन की सुविधा दी जाने की उम्मीद है. वहीं, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है.

Google Pixel 8a: इस फोन का इंतजार कई यूजर्स कर रहे हैं. इसे 14 मई को Google I/O कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें टेंसर जी3 प्रोसेसर समेत 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे. इसका सिक्योरिटी सिस्टम बेहद ही दमदार हो सकता है.