MWC 2024 में Nothing Phone 2(a) को लॉन्च किया जा सकता है. इसे ब्लैक और व्हाइट कॉम्बीनेशन में पेश किया जा सकता है. इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इसकी कीमत EUR 400 से कम होने की उम्मीद है.
यह फोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा और एंड्रॉइड 14 भी दिया जा सकता है.
Honor भारतीय मार्केट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि Honor X9B 5G को लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है.
Xiaomi ने कुछ महीने पहले चीन में 14 सीरीज पेश की थी और अब भारत में इसे पेश किया जाएगा. कंपनी जल्द ही Xiaomi 14 Ultra मॉडल को पेश कर सकती है. इसे MWC 2024 में पेश किया जा सकता है.
इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस हो सकता है. इसमें 8GB तक रैम दी जा सकती है.
यह फोन Reno 11F 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. Oppo F25 5G में एंड्रॉइड 14 पर आधारित ColorOS 14 दिया जा सकता है. इसमें 67W फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है.
Vivo X100 सीरीज के लॉन्च के बाद, कंपनी Vivo V30 5G के ग्लोबल वर्जन को पेश कर सकती है. इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है. वहीं, 12GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम भी दी जा सकती है.