Upcoming Smartphones In April 2024: अप्रैल के महीने में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कुछ अच्छे फोन्स लॉन्च करने जा रही हैं. इस लिस्ट में किफायती, मिड-रेंज से लेकर हाई-एंड एंड्रॉइड फोन तक कई ऑप्शन शामिल हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इन नए फोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Moto Edge 50 Pro: इस फोन को 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिया गया होगा. इसमें वीगन लैदर का बैक पैनल और मेटल फ्रेम दिया गया है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन राउंडेड OLED डिस्प्ले दिया गया होगा. इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट दिया गया होगा. 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसमें पैनटोन कलर्स को कैप्चर करने वाला पहला फोन होगा.
OnePlus Nord CE 4: इसे 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी. इसके अलावा, Nord CE 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रिजोल्यूशन डिस्प्ले, UFS 3.1 आधारित फास्ट स्टोरेज, एंड्रॉइड 14 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
Realme GT 5 Pro: इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 दिया जा सकता है. कुछ ही महीने पहले इसे चीन में लॉन्च किया गया था. Realme GT 5 Pro में मेटल फ्रेम और वीगन लेदर बैक पैनल है. इसके अलावा 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया होगा. वहीं, एंड्रॉइड 14 भी मौजूद होगा.
Realme 12X: इसे 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. साथ ही 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. कंपनी ने कहा है कि फोन को 30 मिनट में आधा चार्ज किया जा सकेगा. इसमें सबसे इनोवेटिव VC कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाए सकती है. इस फोन में एयर जेस्चर कंट्रोल दिया जाएगा.