menu-icon
India Daily

Powerbank under 3000: रैपिड चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Unix UX-1531 पावरबैंक, कीमत 2499 रुपये

Unix UX-1531 पावरबैंक को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और खासियत.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Powerbank under 3000

Powerbank under 2500: मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी Unix ने नया UX-1531 वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है. इसका डिजाइन काफी आकर्षिक है जिसमें मैटेलिक बॉडी दी गई है. इसके साथ 12 महीने की वारंटी दी गई है. इसमें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही Unix इंडिया की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से भी इसे खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 2,499 रुपये है. Unix UX-1531 पावरबैंक के फीचर्स क्या है, चलिए जानते हैं. 

Unix UX-1531 के फीचर्स: 

इस पावरबैंक को 10000 एमएएच की क्षमता के साथ पेश किया जाएगा. इसमें टाइप-सी इनपुट और आउटपुट दिया गया है. इसमें पीडी 22.5W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे डिवाइस 30 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज हो जाती है. यह पावर बैंक 15W वायरलेस और 22.5W वायर्ड चार्जिंग स्पीड के साथ आता है. इसमें मैग-सेफ तकनीक दी गई है जो बेहतर सिक्योरिटी के साथ आती है. 

यह पास-थ्रू चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इससे पावर बैंक समेत दूसरी डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है. यह एंड्रॉइड और एप्पल दोनों के साथ ही कंपेटिबल है. इसमें एक एलईडी लाइट दी गई है. इसका कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर इसे हल्का और पोर्टेबल बनाता है, जो ट्रैवल के दौरान एकदम परफेक्ट रहता है. इसमें मल्टी-लेयर चार्जिंग सिक्योरिटी दी गई है जो पावर बैंक और कनेक्टेड डिवाइस दोनों की सिक्योर रखती है. Unix प्रोडक्ट 500+ शहरों में 3000+ से ज्यादा रिटेल स्टोर्स देशभर में मौजूद हैं जो 600 से ज्यादा प्रोडक्ट बेचते हैं. 

मार्केट में मौजूद है कई ऑप्शन्स: 
इसके अलावा मार्केट में 2,500 रुपये से कम कीमत में और भी कई ऑप्शन्स मौजूद हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट में Spigen 3in1 10000mAh Wireless Charging Power Bank, Ambrane 27000mAh Power Bank और URBN 20000 mAh Premium Nano Power Bank उपलब्ध हैं. इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा.