Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

अरे बाप रे! 7 करोड़ में बिका ये स्पेशल मोबाइल नंबर, आखिर ऐसा क्या है खास

दुबई में एक स्पेशल नंबर की नीलामी की गई है जिसे 7 करोड़ में बेचा गया है. बता दें कि एक स्पेशल मोबाइल नंबर 058-7777777 पर बोली लगाई गई.

India Daily Live

Unique SIM Card Auction: दुबई अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. चाहें कार हो या घर या फिर ज्वैलरी, सब कुछ ए-वन चाहिए होता है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक बार फिर से दुबई की शान-ओ-शौकत दिखाई दी है. दरअसल, UAE के कई लोग एक ऑक्शन में शामिल हुए जिसमें कई मोबाइल नंबर्स की नीलामी की गई. UAE में, यूनीक नंबर प्लेट और सिम कार्ड जैसी जिससे एक स्टेटस सिंबल है और इसी के चलते एक स्पेशल मोबाइल नंबर 058-7777777 पर बोली लगाई गई. 

कितने की लगी बोली: 058-7777777 नंबर को लेकर बड़ी बोली लगाई गई. इस नंबर की आखिरी बोली AED 3,200,000 यानी करीब 7 करोड़ रुपये थी. इसकी बिडिंग AED 100,000 यानी करीब 22 लाख रुपये से शुरू हुई थी और कुछ सेकेंड्स में यह बिड ऊपर तक पहुंच गई. इस नंबर के अलावा वहां दूसरे नंबर भी थे जिनमें 7 शामिल था. इनकी भी बोली लगाई गई. 

इस पूरी नीलामी में AED 38095000 यानी करीब 86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इनमें से AED 29000000 यानी करीब 65 करोड़ रुपये एक्सक्लूसिव कार नंबर प्लेट से जमा किए गए. इसके अलावा UAE की टेलिकॉम कंपनी Etisalat के स्पेशल नंबर्स से AED 4.135  यानी करीब 9 करोड़ रुपये और DU स्पेशल नंबर्स से AED 4.935  यानी करीब 11 करोड़ रुपये जमा किए. 

इस नीलामी में टेलीकॉम दिग्गज DU और Etisalat के 10 फैंसी कार नंबर प्लेट और 21 मोबाइल नंबर शामिल थे. इस नीलामी से जो पैसा जमा किया गया है वो UAE के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा शुरू किए गए Dh1-billion Mothers Endowment कैंपेन को सपोर्ट किया जाएगा. 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन: इस मामले को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. लोगों का कहना है कि ऐसी चीज के लिए इतना पैसे देने की जरूरत क्यों है जब उसे पूरी दुनिया के सामने लीक होना है? वहीं, एक यूजर ने लिखा, “नंबर्स के लिए इतना ऑब्सेशन क्यों है? समझ नहीं आता है?”