Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है. पहले यह 20% थी जिसे घटाकर अब 15% कर दिया गया है. ऐसा होने के बाद अब भारत में स्मार्टफोन सस्ते हो जाएंगे. सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि चार्जर भी सस्ते हो जाएंगे क्योंकि इसके लिए भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय बजट 2024 में वित्त मंत्री ने कई प्रोडक्ट्स की कस्टम ड्यूटी में कई कटौती की घोषणा की है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
अगर आपको नहीं पता है कि BCD यानी बेसिक कस्टम ड्यूटी क्या होती है तो बता दें कि इम्पोर्ट किए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर जो टैक्स लगाया जाता है उसे कस्टम ड्यूटी कहा जाता है. इसके कम होने से प्रोडक्ट की कीमत में भी कटौती होती है.
केंद्रीय बजट 2024 में घोषणा की गई है कि मोबाइल फोन, मोबाइल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (PCBA) और मोबाइल चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा. इसके अलावा, 25 जरूरी मिनिरल्स की कस्टम ड्यूटी में भी छूट दी जाएगी जिसमें लिथियम, कॉपर, कोबाल्ट आदि शामिल हैं. वहीं, न्यूक्लियर एनर्जी, रिन्यूवेबल एनर्जी, स्पेस, डिफेंस, टेलिकम्यूनिकेशन और हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स की कस्टम ड्यूटी भी कम हुई है.
कस्टम ड्यूटी को कम करने के बाद स्मार्टफोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमत कम हो जाएगी. फोन और चार्जर की कीमत में 5% की कटौती देखी जा सकेगी. इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन और टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरी अब सस्ती हो जाएगी. इसके अलावा कस्टम ड्यूटी कम होने से भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. जब भारत में ही प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे तो इनकी कीमत कम होने की पूरी उम्मीद है.