Underwater Photography Tips: पानी के अंदर फोटो लेना पहले से बहुत ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि अब कंपनियों वॉटरप्रूफ फोन्स बना रही हैं. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो कोई भी व्यक्ति बिना इनबिल्ट वाटरप्रूफिंग के भी आसानी से पानी के अंदर फोटोज क्लिक कर सकता है. आपको बस अपने स्मार्टफोन को प्रोटेक्ट करना होगा और आप बेहतरीन रिजल्ट्स कैप्चर कर पाएंगे.
1. वाटरप्रूफ फोन पाउच का इस्तेमाल करें: अगर आपका फोन वाटरप्रूफ नहीं है तो इसे पानी में ले जाने का सबसे अच्छा तरीका वाटरप्रूफ पाउच या केस इस्तेमाल करना है.
IPX8-सर्टिफाइड पाउच जिन्हें पानी के लिए ही डिजाइन किया जाता है.
पानी के अंदर अपनी स्क्रीन का इस्तेमाल करने के लिए ट्रांसपेरेंट और टच सेंसिटिव मैटेरियल का ही इस्तेमाल करें.
इस पर सेफ लॉकिंग मैकेनिजम होना भी जरूरी है.
2. कैमरे की सेटिंग को एडजस्ट करें: टचस्क्रीन पानी के अंदर अच्छी तरह से काम नहीं करता है, इसलिए अपने कैमरे को पहले से सेट करना सबसे अच्छा है.
अंडरवॉटर या मैनुअल मोड ऑन करें.
ब्लू और ग्रीन पानी की टोन को रोकने के लिए व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करें.
ज्यादा डिटेल्स कैप्चर करने के लिए ब्राइटनेस बढ़ाएं.
3. बेहतरीन शॉट्स के लिए नैचुरल लाइट का इस्तेमाल: पानी के नीचे की फोटोज को वाइब्रेंट और क्लियर बनाने के लिए रोशनी जरूरी है.
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शूट करें.
खुद को इस तरह रखें कि लाइट सोर्स आपके पीछे हो
फोन के फ्लैश का इस्तेमाल करने से बचें.
4. हाथ स्टेबल रखें और बर्स्ट शॉट कैप्चर करें: पानी की हलचल से फोटोज धुंधली हो सकती हैं. वाइब्रेशन को कम करने के लिए निम्न उपाय करें.
फोन को पाउच के अंदर दोनों हाथों से पकड़ें.
स्टेबिलिटी के लिए अपनी कोहनियों को अपने शरीर के पास रखें.
किसी भी शॉट को कैप्चर करने के लिए बर्स्ट मोड का इस्तेमाल करें.
5. इस्तेमाल के बाद अपने फोन को ठीक से सुखाएं: वॉटरप्रूफ पाउच के साथ भी, कुछ नमी अंदर जा सकती है.
केस से निकालने से पहले फोन को पोंछकर सुखा लें.
प्लग इन करने से पहले चार्जिंग पोर्ट में मॉइश्चर को ऑन करें.
स्टोर करने से पहले पाउच को हवा में पूरी तरह सूखने दें.