menu-icon
India Daily

YouTube ने भारत से 29 लाख वीडियो को किया रिमूव, ये है वजह

YouTube ने लेटेस्ट कम्युनिटी गाइडलाइन्स एनफोर्समेंट रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार, भारत एक बार फिर ग्लोबल लेवल पर YouTube वीडियो हटाने की लिस्ट में टॉप पर है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
YouTube Videos Removes In India

YouTube Videos Removes In India: YouTube ने लेटेस्ट कम्युनिटी गाइडलाइन्स एनफोर्समेंट रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार, भारत एक बार फिर ग्लोबल लेवल पर YouTube वीडियो हटाने की लिस्ट में टॉप पर है. अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए भारत में प्लेटफॉर्म से 2.9 मिलियन (29 लाख) से ज्यादा वीडियो हटा दिए गए.

कंपनी का कहना है, "YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स दुनियाभर में लगातार लागू होती हैं, चाहे कंटेंट कहीं भी अपलोड किया गया हो. जब हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाया जाता है तो उसे ग्लोबल लेवल पर हटा दिया जाता है." यह आंकड़ा पिछली तिमाही की तुलना में 32% की बढ़ोतरी दर्शाता है. भारत ने 2020 से लगातार टेकडाउन लिस्ट में पहले स्थान पर कब्जा कर रखा है. इसी दौरान 1 मिलियन से ज्यादा वीडियो हटाने के साथ ब्राजील भारत के बाद दूसरे स्थान पर है. 

ऐसे होती है कंटेंट की पहचान:

YouTube ने कहा कि इसके ऑटोमैटिक कंटेंट मॉडरेशन टूल ने इन उल्लंघनों की पहचान करने में काफी अहम भूमिका निभाई है जिसने ग्लोबल लेवल पर हटाए गए वीडियो में से 99.7% से ज्यादा को चिह्नित किया गया है. ह्यूमैनिटेरियन फ्लैगिंग ने हटाए गए वीडियो का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही देखा.

YouTube ने कहा, "जितने भी कंटेंट हटाए गए हैं उनमें से ज्यादातर हमारे ऑटोमैटिक फ्लैगिंग सिस्टम द्वारा पहचाने जाते हैं, लेकिन उन्हें ह्यूमैनिटेरियन फ्लैगर द्वारा भी फ्लैग किया जा सकता है. हम फ्लैग की गई टिप्पणियों की समीक्षा करते हैं और फिर जो कंटेंट हमारी शर्तों को पूरा नहीं करता है उन्हें हटा देते हैं. इसके बाद यह दुनियाभर की टीमों पर निर्भर करता है कि वो इसे लाइव रखना चाहती हैं या हटाना चाहती हैं.