menu-icon
India Daily

UBON PB X112 Powerbank Review: दुनिया के सबसे छोटे पावरबैंक में कितना है दम? पढ़ें रिव्यू

UBON PB-X112 Review: अगर आप अपने लिए एक नया पावरबैंक खरीदना चाहते हैं तो आप यहां हम आपको दुनिया सबसे छोटे पावरबैंक के बारे में बता रहे हैं. UBON PB-X112 कैसा है और इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही, चलिए जानते हैं इसका डिटेल्स रिव्यू.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UBON PB-X112 Review
Courtesy: IDL

UBON PB-X112 Review: अगर हम आपसे कहें कि एक पावरबैंक भी है जो भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी सबसे छोटा पावर बैंक है तो क्या आप हमारी बात मानेंगे? नहीं मानेंगे न, तभी हम आपके लिए ये प्रोडक्ट रिव्यू लाए हैं जिससे आपको यकीन हो जाए कि ऐसा एक पावरबैंक है. दुनिया का सबसे छोटे पावर बैंक UBON PB-X112 बेहद ही पोर्टेबल है. इसके डिजाइन से लेकर इसकी पावर एफिशियंसी तक ये आपके लिए क्या एक अच्छा पावर ऑप्शन साबित या फिर नहीं, आइए जानते हैं इस डिटेल्ड रिव्यू में. 

डिजाइन: दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक यानी PB-X112, बेहद ही पोर्टेबल है और इसे अल्ट्रा कॉम्पैक्ट बनाया गया है. ये आपकी उंगलियों में ही फिट हो जाएगा, यानी की जब आप अपान हाथ खोलते हैं तो ये इतना ही बड़ा है जितना आपकी उंगलियों पर आ पाए. इसे आप अपने बैग में डालकर आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसके साइड में लगा हुआ स्ट्रैप इसे चलते-फिरते कैरी करने में मदद करेगा. इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन उस हिसाब से इतना वजन काफी हल्का है. मैं इसे हर रोज अपने साथ ऑफिस लेकर जाती हूं और जहां सॉकेट नहीं होता है वहीं फोन आराम से चार्ज कर लेती हूं. 

UBON PB-X112 Review
UBON PB-X112 Review UBON

मल्टीपल पोर्ट्स: यह 3-इन-1 बिल्ट-इन केबल्स और PD पोर्ट के साथ आता है. इसके साथ अब आपको अपने साथ केबल लेकर जाने की जरूरत नहीं है. इसमें एक टाइप-सी और एक लाइटनिंग केबल दिया गया है. साथ एक पीडी पोर्ट भी है. ऐसे में इसमें एक बार में तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. अब आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी भी दूसरे डिवाइस को बिना किसी परेशानी के चार्ज कर सकते हैं. केबल ले जाने की झंझट भी खत्म हो जाती है. अब इसके साथ मुझे अपने फोन का चार्जर हर समय कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तो मामले में भी मुझे ये काफी अच्छा लगा. 

सुपरफास्ट चार्जिंग: यह 25 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे डिवाइसेज तेजी से चार्ज होती हैं. ऐसे में आप कम समय में डिवाइस को चार्ज कर पाएंगे. इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस  पावर बैंक के साथ आप अपने फोन को कई बार चार्ज कर सकते हैं. इसकी चार्जिंग क्षमता काफी अच्छी है, अगर आप पूरे दिन के लिए कही जा रहे हैं तो इस पावरबैंक को फुल चार्ज कर ले जाएं. बस आपका काम हो जाएगा. इसके एक बार के चार्ज में मैंने आईफोन 13 को लगभग तीन बार चार्ज कर लिया. 

UBON PB-X112 Review
UBON PB-X112 Review UBON

इंटेलिजेंट फीचर: इसमें पावर IC दी गई है जो पावरबैंक को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट को रोकने में मदद करती है. यह पावर बैंक और आपके डिवाइस दोनों की सुरक्षा रखता है. इस रेंज में मुझे यह फीचर काफी अच्छा लगा. 

हमारा फैसला: इसकी कीमत 2,499 रुपये है. इस रेंज में आपको एक छोटू पावर बैंक मिल रहा है जो आपके फोन को लगभग दो से तीन बार चार्ज कर सकता है. ऐसे में इस रेंज में यह आपके ट्रैवल का सच्चा साथी बन सकता है.