menu-icon
India Daily

Uber Paytm Wallet: कैब पेमेंट के लिए पेटीएम वॉलेट का करते हैं इस्तेमाल तो कंपनी आपसे कुछ कहना चाहती है…

अगर आप Uber का पेमेंट करने के लिए पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 16 मार्च के बाद से आप अपने Paytm Wallet में पैसा एड नहीं कर पाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uber Paytm Wallet

Uber Paytm Wallet: राइड ऐप Uber अपने पेमेंट मेथड्स को बदल रही है. अगर आप Uber का इस्तेमाल करते हैं और इसका पेमेंट Paytm बैंक ऐप से करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. 16 मार्च 2024 के बाद से आप ऐप के जरिए अपने Paytm Wallet में पैसा एड नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि RBI ने पेटीएम बैंक की सर्विसेज बंद करने के आदेश दिए हैं. 

अगर आप इस बात को लेकर परेशान हो रहे हैं कि आपके Paytm Wallet में पहले से ही पैसे पड़े हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. Paytm Wallet में बचे बैलेंस का इस्तेमाल 16 मार्च के बाद भी किया जा सकेगा. इस बदलाव के बारे में कंपनी ने अपने यूजर्स को ईमेल भी भेजा है. इसमें यूजर्स को दो ऑप्शन दिए गए हैं. पहला यूजर्स 15 मार्च से पहले अपने वॉलेट में पर्याप्त पैसे ट्रांसफर कर लें जिससे उन्हें राइड का पेमेंट करने में दिक्कत न हो या फिर पेमेंट के लिए कोई दूसरा ऑप्शन सेट कर लें. 

Uber ने सुझाए पेमेंट मेंथड्स:
Uber ने यूजर्स को कुछ पेमेंट मेथड सुझाए हैं जिसमें Amazon Pay, Uber Cash, UPI या Credit/Debit कार्ड शामिल हैं. यूजर्स कैश में भी पेमेंट कर सकते हैं. 

नए पेमेंट मेथड को इस तरह करें अपडेट: 

  • Uber ऐप ओपन करें और फिर Account पर जाएं. 

  • इसके बाद Wallet पर टैप करें. 

  • फिर Add Payment Method पर टैप करें. 

  • अब अगर आप कार्ड स्कैन करना चाहते हैं तो कार्ड को स्कैन करें या फिर मैनुअली कार्ड डिटेल्स एंटर करें. इसके अलावा कुछ दूसरे विकल्प जैसे UPI, Amazon Pay Balance भी यहां दिए गए होंगे जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं. 

क्रेडिट व डेबिट कार्ड कैसे करें स्कैन:

  • Payment Method में दिए गए Credit/Debit विकल्प पर टैप करें. 

  • फिर यहां दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करें. 

  • अपना कार्ड स्कैन करें. फिर कार्ड की एक्सपायरी डेट, CVV नंबर आदि डिटेल्स डालें. 

  • फिर Save पर टैप कर दें. 

क्रेडिट व डेबिट कार्ड मैनुअल प्रोसेस:

  • Payment Method में दिए गए Credit/Debit विकल्प पर टैप करें. 

  • फिर कार्ड का नंबर एंटर करें. 

  • इसेक बाद कार्ड की एक्सपायरी डेट, CVV नंबर आदि डिटेल्स डालें. 

  • फिर Save पर टैप कर दें.