IPL 2025

ट्विटर अकाउंट होगा और भी ज्यादा सेफ, कंपनी ने रोलआउट किया नया फीचर

Twitter Passkey Feature: ट्विटर जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है ने एक नया फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर की मदद से आपका अकाउंट पहले की तुलना में और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा.

Imran Khan claims

Twitter Passkey Feature: ट्विटर जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है ने एक नया फीचर रोलआउट किया है. इसका नाम पासकी (PassKey) है. इस फीचर के माध्यम से आपका अकाउंट पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. 

एक्स ने रोलआउट किया नया फीचर

पासकी फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने अकाउंट को आसानी से लॉग इन कर सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि यह पासवर्ड से भी ज्यादा सेफ है. इससे यूजर के अकाउंट को हैक करना काफी मुश्किल हो जाएगा.

यदि आप अपने एक ही अकाउंट को विभिन्न डिवाइस के माध्यम से लॉग इन करेंगे तो पासकी  (PassKey) फीचर आपसे फेस आईडी, पिन आईडी या टच आईडी मांगेगा. इसका मतलब हुआ कि यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है फिर भी आप अपने अकाउंट को लॉग इन कर सकेंगे. 


Whatsapp की तरह होगा इस्तेमाल

एक्स का यह फीचर बिल्कुल व्हाट्सऐप में फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम करता है. Whatsapp में मौजूद फिंगप्रिंट सेंसर को ऑन करने के बाद अपना अकाउंट ओपेन करने के लिए पासवर्ड नहीं बल्कि अपने फिंगरप्रिंट को टच करना होता है.

ठीक ऐसे ही एक्स को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड के अतिरिक्त फेस आईडी, टच आईडी, या पिन का यूज कर सकेंगे. इस फीचर की मदद से यूजर को अपना पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी और न ही आपका अकाउंट कोई अन्य शख्स एक्सेस कर सकेगा. एक्स ने अपने इस सिक्योरिटी फीचर को फिलहाल सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया है, 


 

India Daily