X (Twitter) Down: सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, डाउन हो गया था और लाखों यूजर्स साइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स यूजर्स को पिछले कई घंटों से इस परेशानी को झेलना पड़ा. लोगों ने इसके बारे में रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था. बता दें कि डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है जो वेबसाइट्स डाउन होने का डाटा उपलब्ध कराती है और यही से इसकी जानकारी मिल थी.
इस वेबसाइट के अनुसार, ऐप पर 54%, वेबसाइट पर 29% और 17% लोगों को लॉगइन में दिक्कत आ रही थी. यहां दिए गए चार्ट के अनुसार, कल सुबह 10 बजे से कई क्षेत्रों के लोगों के इस दिक्कत का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय यूजर्स को भी इस परेशानी को झेलना पड़ रहा है. हमने भी X को एक्सेस करने की कोशिश की लेकिन डाउन होने के चलते इस एक्सेस नहीं कर पाए.
हालांकि, कुछ देर बाद जब ट्राई किया तो कई लोग एक्स को एक्सेस कर पा रहे थे और कई लोगों को अब भी ये दिक्कत आ रही थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी इस पर काम कर रही है और जल्द ही इस समस्या को पूरी तरह से सही कर दिया जाएगा. देखा जाए तो यह पहली घटना नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ हो, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.
ट्विटर डाउन होने के कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी तकनीकी समस्याएं, सर्वर डाउन होना या वेबसाइट में बदलाव के कारण ये स्थिति आ सकती है. इसके अलावा, जब साइट पर ज्यादा ट्रैफिक होता है, तब भी सर्विसेज बाधित हो सकती हैं. वहीं, कभी-कभी, सुरक्षा कारणों से भी प्लेटफॉर्म को टेम्पररी बंद कर दिया जाता है.