एक से ज्यादा सिम लेने पर अलग से देने पड़ेंगे पैसे? अब TRAI ने बता दी असली बात

TRAI :अगर आपके पास एक से ज्यादा सिम कार्ड है तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल, 6 जून को ट्राई ने एक विज्ञप्ति जारी करके मोबाइल नंबर जारी करने को लेकर संशोधन करने के लिए परामर्श मांगा था. उसके बाद से ही ये खबर चल पड़ी की जिसके पास एख से ज्यादा सिम कार्ड है उसे पैसे देने पड़ेंगे. अब आपको पैसे देने पड़ेंगे या नहीं इसे लेकर ट्राई ने खुद ही सच्चाई बता दी है. 

Imran Khan claims
Social Media

TRAI: मोबाइल नंबर जारी करने को लेकर ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटरों से उनके विचार मांगे थे. इसके बाद से ऐसी खबर चली की एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को पैसा देना पड़ेगा. सोशल मीडिया पर जब ये मामला तेज हुआ तो ट्राई ने विज्ञप्ति जारी करके खुद ही सच्चाई बता दी. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने क्लियर कर दिया है कि यूजर को एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर चार्ज देना पड़ेगा या नहीं. संस्था का कहना है एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर किसी भी ग्राहक से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

TRAI ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये सरासर गलत है. एक से ज्यादा सिम रखने के लिए चार्ज लगाने का ट्राई का कोई इरादा नहीं है. ऐसे दावे पूरी तरह से गलत है. ऐसे दावे निराधार हैं और केवल जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.

ट्राई ने जारी किए थे परामर्श पत्र

बीते 6 जून को ट्राई ने राष्ट्रीय नंबरिंग योजना में संशोधन पर परामर्श पत्र जारी किए थे. इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर से उनके विचार मांगे गए थे. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ट्राई मोबाइल ऑपरेटर पर अधिक चार्ज इंपोज कर सकती है, जिसका असर ग्राहकों पर पड़ेगा जो एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं.

टेलीकॉम ऑपरेटर बढ़ा सकते हैं ग्राहकों की टेंशन?

ट्राई के अनुसार मोबाइल नंबर एक कीमती सोर्स है. उसके मुताबिक ये अनंत नहीं है. एक दिन ऐसा होगा जब मोबाइल नंबर खत्म हो जाएगा. नंबर योजना को लेकर संशोधन करने के लिए ट्राई विचार कर रही है. अगर ट्राई नंबर जारी करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर पर फीस लगाता भी है तो अंत में टेलीकॉम आपरेटर वो फीस कहीं न कहीं ग्राहकों से ही वसूल करेंगे.  

India Daily