menu-icon
India Daily

जल्दी अमीर बनने का लालच पड़ेगा भारी, एक गलती उड़ा ले जाएगी आपकी सारी कमाई

Trading Scam काफी तेजी से बड़ रहा है. अगर आप इस तरह के स्कैम में नहीं फंसना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trading Scam

Trading Scam Safety Tips: आज के समय में शेयर मार्केट से लोग पैसा कमाने की तरफ भाग रहे हैं. लोगों को लगता है कि यह जल्दी पैसा कमाने का आसान तरीका है. ऐसे में लोग ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लेते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी ऐप्स भी हैं जो शेयर मार्केट से पैसा लगाने में मदद करती हैं. हालांकि, इनमें कुछ ऐप्स फर्जी भी होती हैं जो लोगों को धोखा देकर उनके पैसे लूटती हैं. 

लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाह रहे हैं जिसके चलते हैकर्स भी अपने पैर पसार रहे हैं. इन दिनों ट्रेडिंग स्कैम बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसमें लोग लगातर फंसते जा रहे हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें मुंबई के रहने वाले एक केमिकल इंजीनियर ने ट्रेडिंग स्कैम में 3.7 करोड़ रुपये गंवा दिए. 

क्या है पूरा मामला: 
17 फरवरी 2024 को मुंबई में रहने वाले एक केमिकल इंजीनियर को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिखा. इस एड में शेयर मार्केट में अच्छा बेनिफिट होने का दावा किया गया था. फिर इंजीनियर ने उसमें दिए गए नंबर पर कॉल किया और फिर उसकी बातचीत साइबर क्रिमिनल्स के साथ शुरू हुई. WhatsApp पर बातचीत होने के बाद व्यक्ति को कई सोशल मीडिया ग्रुप्स में एड कराया गया. 

फिर इनकी बात एक और व्यक्ति से हुई जिसने कहा कि वो एक बड़े बैंक के सिक्योरिटी, वरिष्ठ अधिकारिक हैं. बातचीत होने के बाद इन्होंने करीब 3.7 करोड़ रुपये का निवेश किया. फिर उन्हें कहा गया कि जो पैसा उन्होंने निवेश किया था वो बढ़कर 22 से 23 करोड़ हो गया है. इसके बाद से ठगों के सभी नंबर बंद आ रहे हैं और फिर व्यक्ति को पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. आपको सतर्क रहना होगा जिससे आपके साथ ऐसा न हो. 

इन गलतियों को करने से बचें: 

  • अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई दावा करता है तो उस पर विश्वास न करें. 

  • कभी भी किसी ऐप या वेबसाइट पर पैसा इन्वेस्ट न करें. ध्यान रखें एक बार पैसा जाएगा तो वापस नहीं आएगा. 

  • अगर कोई आपको फोन पर या कॉल पर कोई लालच देता है तो आपको उस पर विश्वास नहीं करना है. 

  • कभी भी किसी के कहने पर अपने फोन में कोई ऐप इंस्टॉल न करें. 

  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. 

  • किसी को भी अपने पैन कार्ड और बैंक की डिटेल्स न दें.