menu-icon
India Daily
share--v1

55 इंच के इन Smart TV’s के साथ घर पर मिलेगा मूवी थिएटर का मजा, साउंड और वीडियो में A-One

55 inch Top 5 Smart TV: हर कोई चाहता है कि उसके घर में ऐसा टीवी हो जिस पर उन्हें मूवी देखने का मजा मिल पाए. बड़ी स्क्रीन पर मूवी या सीरीज देखने का मजा ही कुछ और होता है. अगर आप अपने लिए एक नया टीवी खरीदना चाहते हैं जिनकी स्क्रीन 55 इंच तक की हो तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं. 

auth-image
Shilpa Srivastava
55 inch Top 5 Smart TV
Courtesy: Amazon

55 inch Top 5 Smart TV: शाम को ऑफिस से वापस आने के बाद अगर बड़े से टीवी पर अपनी पसंद की मूवी या सारीज देखी जाए तो क्या ही बात हो. पूरे दिन की थकान मिल जाती है और थोड़ा मी टाइम भी मिल जाता है. अब ये होगा तो तभी न जब आपके घर में बड़ा टीवी होगा. अगर नहीं है, तो भी कोई बात नहीं, हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता सकते हैं जो आपके लिए परफेक्ट साबित होंगे.

55 इंच का स्मार्ट टीवी एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है. अगर आपका बजट 40,000 रुपये तक का है तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी वीडियो से लेकर साउंड क्वालिटी तक सभी कुछ बढ़िया है. इस लिस्ट में Vu, TOSHIBA, Hisense, Xiaomi और Acer के टीवी शामिल हैं. 

Vu 55 inches The GloLED Series 4K Smart LED Google TV: 

इसकी कीमत 65,000 रुपये है जिसे 42% डिस्काउंट के साथ 37,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 6,332 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा 6,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें 4K Ultra HD पैनल के साथ कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसके अलावा बिल्ट-इन सबवूफर और डॉल्बी एटमस का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ एक्टिवॉयस रिमोट कंट्रोल फीचर मौजूद है जिससे आप बोलकर भी इसे कंट्रोल कर पाएंगे. 

TOSHIBA 55 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV: 

इसकी कीमत 54,990 रुपये है जिसे 35% डिस्काउंट के साथ 37,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 3,999 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा 4,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके साथ 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 4K Ultra HD पैनल और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है. 24 वॉट की आउटपुट के साथ दमदार साउंड क्वालिटी मिलेगी. इस टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनी लिव, हंगामा, जियोसिनेमा, जी5, इरोज नाउ का एक्सेस दिया गया है. 

Hisense 55 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV: 

इसकी कीमत 69,999 रुपये है जिसे 51% डिस्काउंट के साथ 33,99 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 2,833 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा 5,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके साथ 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कमाल की पिक्चर क्वालिटी के लिए 4K Ultra HD पैनल दिया गया है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमस का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, जियोसिनेमा, प्राइम वीडियो समेत कई ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है. 

Xiaomi 55 inches X 4K Dolby Vision Series Smart Google TV:

इसकी कीमत 54,999 रुपये है जिसे 29% डिस्काउंट के साथ 38,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 6,500 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 4K Ultra HD पैनल दिाय गया है. इसमें गूगल टीवी, बिल्ट-इन वाईफाई, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जी5 जैसी ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है. इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट और 2 साल की पैनल वारंटी दी जा रही है. 

Acer 55 inches Advanced I Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV:

इसकी कीमत 59,999 रुपये है जिसे 40% डिस्काउंट के साथ 35,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 6,000 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकता है. इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें 4K Ultra HD पैनल और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही 36 वॉट का साउंड आउटपुट और डॉल्बी एटमस का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट रिमोट दिया गया है. इसके साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी गई है.