WhatsApp Scam: साइबर स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके कई तरीके हैं जिनके जरिए स्कैमर्स लोगों को लूट रहे हैं. कभी ओटीपी स्कैम तो कभी पार्सल स्कैम, तो कभी इन्वेस्टमेंट स्कैम में लोगों को फंसा रहे हैं. इसमें लोगों को पैसे इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया जाता है. साथ ही कोई ऐप डाउनलोड करने या किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. लोगों को खुद पर विश्वास दिलाने के लिए उनसे लगातार कॉन्टैक्ट किया जाता है और उन्हें अपडेट भी दिया जाता है.
इस तरह का स्कैम ज्यादा व्हाट्सऐप पर होता है. यहां लोगों को आकर्षक ऑफर दिया जाता है जिससे मना कर पाना कई बार मुश्किल हो जाता है. बस इसी चक्कर में पड़कर लोग फंस जाते हैं. इस तरह के स्कैम से लोगों को बचने के लिए लोगों को कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे.
अननोन मैसेजेज से सावधान रहें: अगर आपको कोई कॉल या मैसेज मिलता है जो इन्वेस्टमेंट टिप्स की सुविधा दे तो आपको सतर्क रहना है. किसी भी लिंक पर क्लिक करने या ऐप डाउनलोड करने से पहले उस सोर्स की प्रामाणिकता जांचें.
ज्यादा अच्छे ऑफर्स पर ध्यान दें: अगर कोई इन्वेस्टमेंट प्लान बहुत अच्छा लगता है, तो वह सच नहीं हो सकता है. वैध निवेश प्लेटफॉर्म आमतौर पर सरकारी निगरानी में होते हैं, इसलिए ऐसे ऐप या वेबसाइट से बचें जो बिना किसी निगरानी के चल रहे हों.
जल्दी फैसला लेने से बचें: स्कैमर्स अक्सर व्यक्ति को जल्दबाजी में फैसला लेने के लिए कहते हैं. किसी भी निवेश में कदम रखने से पहले अच्छी तरह से सोचें और किसी भरोसेमंद सलाहकार से ही सलाह लें.
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें: अपने डिवाइस को फिशिंग अटैक से बचाने के लिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें. अपने फोन और कंप्यूटर को लगातार अपडेट रखें. इसके अलावा, अपने बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें.