WhatsApp Chat Lock: WhatsApp आपको प्राइवेसी की एक एक्स्ट्रा लेयर के लिए चैट को लॉक करने की सुविधा देता है. WhatsApp ऐप को लॉक करने के लिए पहले से ही एक इन-बिल्ट विकल्प मिलता है. हालांकि, अगर आप कुछ चैट को छिपाना चाहते हैं तो WhatsApp चैट को लॉक करने का विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ग्रुप चैट और म्यूट की गई चैट पर भी WhatsApp चैट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप यह तरीका जानना चाहते हैं कि WhatsApp चैट को कैसे लॉक किया जाता है और इन्हें फिर कैसे देखा जा सकता है, तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं.
स्टेप 1: WhatsApp ओपन करें.
स्टेप 2: मेन स्क्रीन पर, उस चैट/कॉन्टैक्ट पर दबाएं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.
स्टेप 3: टॉप राइट कॉर्नर पर 3-डॉट मेनू बटन पर टैप करें.
स्टेप 4: लॉक चैट विकल्प पर टैप करें.
स्टेप 5: चैट को लॉक करने के लिए पैटर्न, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक विकल्प का इस्तेमाल करें.
स्टेप 1: WhatsApp ओपन करें.
स्टेप 2: मेन स्क्रीन पर, लेफ्ट स्वाइप करें या उस चैट/कॉन्टैक्ट पर दबाएं जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.
स्टेप 3: दिखाई देने वाले 3-डॉट बटन पर टैप करें.
स्टेप 4: लॉक चैट विकल्प पर टैप करें.
स्टेप 5: ऐप चैट को लॉक करने के लिए आपके फेस आईडी का इस्तेमाल करेगा.
स्टेप 1: WhatsApp मेन स्क्रीन पर, लॉक किए गए चैट विकल्प को देखने के लिए नीचे स्वाइप करें या स्क्रॉल करें. यह डिफॉल्ट रूप से मेन स्क्रीन से छिपा होगा, यही कारण है कि आपको नीचे स्वाइप/स्क्रॉल करना होगा.
स्टेप 2: लॉक किए गए चैट विकल्प पर टैप करें.
स्टेप 3: अपने पसंदीदा अनलॉक टाइप (पैटर्न, चेहरा, फिंगरप्रिंट) का इस्तेमाल करके अनलॉक करें.
स्टेप 4: उस चैट पर दबाएं जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं.
स्टेप 5: 3-डॉट मेनू पर टैप करें और अनलॉक चैट विकल्प पर टैप करें.
स्टेप 6: अनलॉक करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट/चेहरे/पैटर्न का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा.