menu-icon
India Daily

डेटिंग ऐप पर स्वाइप राइट करना पड़ेगा भारी, एक गलती सब कर देगी बर्बाद

Tinder Scam Safety Tips: अगर आप भी टिंडर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. ऑनलाइन डेटिंग के दौरान आपकी सेफ्टी जरूरी है जिसका ख्याल रखना आपकी ही जिम्मेदारी है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tinder Scam Safety Tips
Courtesy: Freepik

Tinder Scam Safety Tips: हाल ही में मुंबई की एक 43 वर्षीय महिला के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है. महिला एक आर्ट डायरेक्टर हैं जिन्होंने टिंडर पर मिले एक व्यक्ति के हाथों बड़ी रकम गंवा दी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पिछले महीने डेटिंग ऐप पर एक व्यक्ति से दोस्ती की थी जिसका नाम अद्वैत था. उसे लगा कि दोनों के बीच रिश्ता बन रहा है. एक दिन अद्वैत ने कहा कि वो विदेश में है और 16 सितंबर को मुंबई आने वाला है. 

इसी दिन महिला के पास एक कॉल आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली का कस्टम अधिकारी बताया. कॉल करने वाले ने उसे बताया कि अद्वैत को बड़ी रकम के साथ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है और रिहाई के लिए उसे UPI के जरिए 3.37 लाख रुपये का पेमेंट करना होगा. कॉल करने वाले की बात मानते हुए महिला ने पैसे ट्रांसफर कर दिए. 

दोबारा भी की पैसों की डिमांड: 

इस ट्रांसफर के बाद आगे के खर्चों के लिए 4.99 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की. जब महिला ने दूसरी बार पैसा ट्रांसफर किया तो उसके बैंक अधिकारिक को कुछ गड़बड़ लगी. कर्मचारी ने उससे लेन-देन के बारे में पूछा और धोखाधड़ी के बारे में उसे तुरंत सचेत किया. समय पर जानकारी मिलने के चलते महिला के बाकी पैसे बच गए. फिलहाल यह मामला पुलिस द्वारा दर्ज कर लिया गया है. 

डेटिंग स्कैम से बचने के लिए ये टिप्स आएंगे काम:

  1. डेटिंग ऐप या वेबसाइट पर प्रोफाइल देखते समय सावधानी रखें. अगर प्रोफाइल में बहुत कम जानकारी है या फोटोज बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव हैं तो सावधान रहें. 

  2. अपनी निजी जानकारी जैसे एड्रेस, फोन नंबर या वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें.

  3. अगर आप किसी के साथ मिलने जा रहे हैं, तो पहले उनका बैकग्राउंड अच्छे से चेक कर लें. 

  4. अगर आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखाई देती है, तो तुरंत डेटिंग ऐप या वेबसाइट को रिपोर्ट करें.

  5. अगर आपको कोई बात अजीब लगती है, तो अपने इंस्टिंक्ट का पालन करें और उस व्यक्ति से दूरी बनाए रखें.

  6. अगर कोई व्यक्ति आपको पैसे के लिए कहता है, तो तुरंत उसे ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें.

  7. पहली मुलाकात के लिए किसी पब्लिक प्लेस को ही चुनें. 

  8. अपने दोस्तों या परिवार को अपनी डेटिंग एक्टिविटीज के बारे में जरूर बताएं.