menu-icon
India Daily

iPhone SE 4 की लॉन्च डेट आई सामने, टिम कुक ने किया टीज

iPhone SE 4 Launch: अगर यह रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो iPhone SE 4 उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो Apple का अफोर्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं. यह फोन बेहतर डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और USB Type-C जैसे मॉडर्न फीचर्स के साथ आ सकता है. अब बस इंतजार है 19 फरवरी का, जब Apple आखिरकार इस नए डिवाइस से पर्दा उठा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone SE 4

iPhone SE 4 Launch: Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए इशारा दिया है कि कंपनी 19 फरवरी को एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि यह iPhone SE 4 हो सकता है, क्योंकि हाल ही में इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. इस लॉन्च इवेंट में Apple सिर्फ एक ही डिवाइस पेश कर सकता है। हालांकि, कुछ अफवाहों में iPad 11 (2025) और M4 चिप वाला MacBook Air भी लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.

टिम कुक ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें सिल्वर कलर में Apple का लोगो दिखाया गया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "परिवार के नए सदस्य से मिलने के लिए तैयार हो जाइए." हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर किसी प्रोडक्ट का नाम नहीं लिया, लेकिन टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह iPhone SE 4 के लॉन्च का संकेत हो सकता है.

iPhone SE 4 के संभावित फीचर्स: 

नए iPhone SE 4 के डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि यह iPhone 14 की तरह दिख सकता है. यानी इसमें होम बटन नहीं होगा और Face ID सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा, इस फोन में USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है और यह Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट कर सकता है.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन A18 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 8GB रैम हो सकती है. स्टोरेज के मामले में, इसका बेस वेरिएंट 128GB से शुरू हो सकता है. कीमत की बात करें तो, यह फोन iPhone SE (2022) से थोड़ा महंगा हो सकता है, जिसका शुरुआती दाम 43,900 रुपये था.

इवेंट या प्रेस रिलीज?

अभी यह साफ नहीं है कि Apple इस नए डिवाइस को किसी इवेंट में पेश करेगा या फिर कंपनी की न्यूजरूम वेबसाइट के जरिए इसकी घोषणा होगी. आमतौर पर Apple अपने इवेंट का इनवाइट एक हफ्ते पहले भेजता है, लेकिन इस बार टिम कुक का पोस्ट एक टीजर की तरह लग रहा है. हालांकि, Apple इस डिवाइस के लिए प्री-रिकॉर्डेड वीडियो का लाइव स्ट्रीम कर सकता है.