Flipkart पर Republic Day Sale चल रही है. इस दौरान होम अप्लायंसेज ब्रांड Thomson ने कई धमाकेदार ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. अगर आप अपने लिए सस्ता स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Thomson के प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल सकता है. यह सेल 19 जनवरी तक चलेगी.
बता दें कि Thomson के स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 6,299 रुपये है. वहीं, वॉशिंग मशीन की कीमत 4,990 रुपये है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, ICICI बैंक कार्ड यूजर्स से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
Thomson 40 इंच स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट:
यह 40 इंच का फुल एचडी एलईडी स्मार्ट लिनक्स टीवी है. यह 2023 एडिशन है. इसमें 30 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है. साथ ही बेजल लेस डिजाइन के साथ यह काफी स्टाइलिश लगता है. इसे 17,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. EMI के तहत इसे हर महीने 493 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा.
फीचर्स की बात करें तों यह प्राइम वीडियो और यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है.
Thomson 10 किलो PureWash Fully Automatic Top Load Washing Machine पर डिस्काउंट:
इसकी क्षमता 10 किलो की है. इसकी कीमत 20,499 रुपये है. इसे 34 फीसद डिस्काउंट के साथ 13,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मसीन है. इसकी स्पिन स्पीड 900 rpm है. इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है.
इसके साथ 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी गई है. साथ ही 5 साल की मोटर वारंटी दी गई है. इसमें डिजिटल कंट्रोलर दिया गया है जिससे मशीन को कंट्रोल किया जा सकता है.