menu-icon
India Daily

Apple AirPods: कमाल का है Apple का ये प्रोडक्ट, खोज निकाली 5 करोड़ की Ferrari Car

Apple AirPods : कई बार गलतियां इंसान के लिए फायदेमंद साबित हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने Apple AirPods की मदद से अपनी 5 करोड़ रुपये की फेरारी कार ढूंढ निकाली है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple AirPods
Courtesy: Credit: Google

Apple technology: इस समय पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी की दौड़ में लगी हुई है. हर दिन किसी न किसी देश में कोई नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो रहा है. कई बार इससे फायदा होता है तो कई बार इससे भारी नुकसान भी होता है.

लंदन के ग्रीनविच से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां एक शख्स ने अपनी नई कार पार्क की कार वहां से चोरी हो गई थी, लेकिन शख्स ने एप्पल एयरपॉड्स की मदद से अपनी 5 करोड़ रुपये की फेरारी कार ढूंढ निकाली. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली इस जानकारी में  फेरारी कार के मॉडल का पता नहीं चला है.

क्या है पूरा मामला 


दरअसल, शख्स को चोरी हुई कार का सिग्नल Find My फीचर के जरिए मिला था. जानकारी के अनुसार एक शख्स ने लंदन स्थित ग्रीनविच में अपनी ब्रांड न्यू कार पार्क की. इस दौरान वो AirPods को अपनी कार में ही भूल गया, लेकिन ये गलती उसके लिए वरदान साबित हुई.

कुछ देर बाद जब शख्स को AirPods से कार चोरी के सिग्नल मिले तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने Find My फीचर के जरिए इसका पता लगाया. इस घटना के बाद शख्स ने AirPods और इसे बनाने वाली कंपनी का शुक्रिया अदा किया. 

यह पहला मामला नहीं था. इससे पहले भी एप्पल की तकनीक का इस्तेमाल कर कई खोई हुई चीजें ढूंढी जा चुकी हैं. यह ऐप आपके डिवाइस का स्थान मैप  पर दिखाता है, जिससे पुलिस को चोर को पकड़ने में मदद मिलती है.