menu-icon
India Daily

एंड्रॉइड यूजर्स पर लटकी तलवार! एक छोटी-सी गलती और चोरी हो जाएगी सारी जानकारी

Android Malware: अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए है. एंड्रॉइड यूजर्स की एक गलती या एक गलत ऐप डाउनलोड करने से भारी नुकसान हो सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Android Malware

Android Malware: एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर सिक्योरिटी को लेकर एक बड़ा रिस्क सामने आया है. सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने McAfee सिक्योरिटी ऐप में एक मैलवेयर ढूंढा है जो यूजर्स का पर्सनल डाटा चुरा रहा है जिसमें पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, फोटोज, वीडियोज समेत सेंसिटिव शामिल हैं. यह ट्रोजन मैलवेयर वल्चर मैलवेयर से ज्यादा खतरनाक है. वल्चर मैलवेयर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है. यह शुरुआती एंड्रॉइड बैंकिंग मैलवेयर में से एक था. 

कैसे करता है ये मैलवेयर काम? यह मैलवेयर काफी हद तक MacAfee सिक्योरिटी ऐप के प्रमोशनल मैसेज की तरह दिखाता है. यह लोगों को अपने झांसे में भी आसानी से फंसा लेता है. इस मैसेज में एंड्रॉइड यूजर को एक SMS मिलता है जो उनके बैंक अकाउंट में किसी अनऑथराइज्ड लेनदेन के बारे में कहते हैं. इस मैसेज में एक नंबर भी लिखा होता है जिस पर कॉल करने के लिए कहा जाता है. 

जब यूजर उस नंबर पर कॉल करते हैं तो यूजर का कॉल सीधा स्कैमर के पास जाता है. फिर स्कैमर ब्रुनहिल्डा मैलवेयर ड्रॉपर वाले McAfee सिक्योरिटी ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहता है जो ओरिजिनल ऐप का मालिशस वर्जन होता है. इसके लिए यूजर को एक लिंक भेजा जाता है जिसमें इस ऐप का लिंक होता है. 

जैसे ही यूजर इस फेक ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं तो हैकर डिवाइस की एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज  का एक्सेस हासिल कर लेते हैं जो डिवाइस को मैलवेयर के मेन सर्वर से कनेक्ट कर देता है. इसके बाद हैकर्स आपके डिवाइस पर मौजूद किसी भी जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं. 

मैलवेयर से कैसे बचें? 

  • सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी अननोन मैसेज पर आए लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. 

  • सिर्फ लिंक से ही नहीं बल्कि ब्राउजर से भी किसी ऐप को डाउनलोड न करें. 

  • आपको किसी ऐप को केवल Google Play Store के जरिए ही डाउनलोड करना होगा. 

  • किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले हमेशा उसका रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें. 

  • हर ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर की डिटेल्स जरूर पढ़ लें.