चोरी का है आपका स्मार्टफोन? हवालात जाने से बचना है तो सेकेंड हैंड फोन लेते समय करें ये काम
Smartphone Original or Fake: अगर आप सेकेंड हैंड फोन ले रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है.
Smartphone Original or Fake: आजकल सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कई लोग ऐसे हैं जो अपने लिए दूसरा फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन नया नहीं बल्कि सेकेंड हैंड. इस तरह के फोन मार्केट में काफी मिल जाते हैं. हालांकि, सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है और अगर ऐसा न किया जाए तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. वैसे तो सेकेंड हैंड फोन अच्छे ही होते हैं लेकिन कई बार ये चोरी के भी होते हैं. ऐसे में कुछ बातों का ख्याल पहले ही रख लें तो बेहतर होता है.
चोरी के फोन को चेक करने का आसान तरीका:
-
आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की साइट https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाना होगा.
-
फिर आपको कैप्चा और फोन नंबर डालना होगा.
-
इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा इसे एंटर कर दें.
-
फिर जो सेकेंड हैंड फोन आप खरीद रहे हैं उसका IMEI नंबर एंटर करें.
-
अगर IMEI ब्लॉक आता है तो फोन चोरी का है.
दूसरा तरीका:
-
मैसेज भेजकर भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको KYM लिखकर स्पेस देना होगा. फिर फोन का IMEI नंबर लिखकर 14422 पर भेज दें.
-
अगर आपको फोन का IMEI नंबर नहीं पता है तो आपको फोन के डायलपैड पर जाना होगा. फिर *#06# डायल करना होगा. यहां से नंबर लें और मैसेज भेजें.
-
इसके बाद बाद आपको पता चल जाएगा कि फोन चोरी का है या नहीं.
तीसरा तरीका:
-
तीसरा है ऐप के जरिए. आपको KYM - Know Your Mobile ऐप डाउनलोड करनी होगी.
-
इस ऐप से पूरी जानकारी आपको मिल जाएगाी.
-
अगर आपको यहां IMEI नंबर नहीं दिखता है या फिर IMEI नंबर ब्लॉक आता है तो समझ जाइए कि आप जो फोन ले रहे हैं वो चोरी का है.