menu-icon
India Daily

इन Nothing Phones का बदल जाएगा लुक एंड फील, जल्द आएगा एंड्रॉइड 15 अपडेट

Nothing OS 3.0, जो Android 15 पर आधारित है, अब कुछ Nothing Phone मॉडल्स के लिए रोल आउट हो रहा है. Phone 2 और Phone 2a यूजर्स इस अपडेट को Settings > System Update में जाकर प्राप्त कर सकते हैं. यह अपडेट 1.75GB का है और 2024 के अंत तक सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे उपलब्ध होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nothing
Courtesy: Nothing

Nothing Android 15 Update: Nothing OS 3.0, जो कि एंड्रॉइड 15 पर आधारित है, अब कुछ Nothing Phone मॉडल्स के लिए रोल आउट हो रहा है. कंपनी ने पुष्टि कर कहा है कि इसके अन्य मॉडल्स को यह स्टेबल अपडेट 2025 की शुरुआत तक मिलेगा. बता दें कि Nothing OS 3.0 अपडेट Android 15 पर आधारित है और इसमें कई सॉफ्टवेयर सुधार और नई सर्विसेज शामिल हैं. इस अपडेट के साथ कंपनी ने अपनी नई Nothing Gallery ऐप को भी उपलब्ध कराया है, जो पहले से बेहतर फीचर्स के साथ आई है.

Nothing Android 15 अपडेट Phone 2 यूजर्स के लिए: अगर आप Nothing Phone 2 या Phone 2a के यूजर हैं और इस अपडेट को पाना चाहते हैं, तो आपको Settings > System Update में जाना होगा. अगर अभी तक आपको अपडेट नहीं मिला है, तो अगले कुछ दिनों में यह आपके डिवाइस पर आ सकता है. 2024 के अंत तक, Nothing OS 3.0 का स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा, जो अलग-अलग डिवाइस और जगहों के आधार पर होगा. इस अपडेट का साइज लगभग 1.75 जीबी है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पास इंस्टॉल करने के लिए पर्याप्त बैटरी हो.

Nothing OS 3.0 का स्टेबल अपडेट जल्द ही अन्य Nothing ब्रांडेड और सब-ब्रांड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध होगा. यह 2025 की शुरुआत में Nothing Phone 1, Phone 2a Plus और CMF Phone 1 यूजर्स को मिलेगा.

Nothing OS 3.0 में क्या नया है?

  • अब आप Nothing डिवाइसों के बीच Photo Widgets (square) को शेयर कर सकते हैं. कंपनी अन्य प्रकार के widgets को शेयर करने के लिए भी काम कर रही है.

  • Widget भी आया है, जिसे गूगल प्ले पर बाद में जारी किया जाएगा. यह widget आपके फोन में टाइमर या काउंटडाउन दिखाएगा.

  • यह AI-पावर्ड टूल आपके ऐप्स को ऑटोमैटिकली फोल्डर में ग्रुप करता है, जिससे आपकी ऐप्स आसानी से ढूंढी जा सकती हैं.

  • Quick Settings को और भी सुधार गया है, जिससे सेटिंग्स का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है.

  • Pop-up View को और पॉलिश किया गया है और टाइपोग्राफी में भी सुधार किया गया है, जिससे देखने में अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है.

  • Nothing ने अपनी नई Gallery ऐप को पेश किया है, जिसमें एडिटिंग के लिए बेहतर टूल्स जैसे फिल्टर्स, मार्कअप और स्मार्ट सर्च जैसे फीचर्स दिए गए थे.