menu-icon
India Daily

'खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन्स'... एलन मस्क ने की अनोखी भविष्यवाणी!

Elon Musk Neuralink: एलन मस्क ने एक बयान देते हुए कहा है कि आगे चलकर फोन का नामों निशान खत्म हो जाएगा और केवल न्यूरालिंक ही रह जाएंगे. मस्क ने यह पोस्ट अपने एक पैरोडी अकाउंट पर रिप्लाई करते हुए दिया है. इससे पहले भी मस्क न्यूरालिंक को लेकर कईा बार पोस्ट कर चुके हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk Neuralink
Courtesy: Canva

Elon Musk Neuralink: एलन मस्क अपने अजीबो गरीब बयानों के लिए हमेशा से चर्चा में रहते हैं. कभी ChatGPT तो कभी EVM पर बात करते ही रहते हैं. लेकिन इस बार एलन मस्क ने फोन की बात की है. टेस्ला और X के मालिक मस्क ने जनवरी में अपडेट शेयर करते हुए कहा था कि न्यूरालिंक ने पहली बार किसी इंसान (आर्बॉग) में सफलतापूर्वक अपना ब्रेन चिप इम्प्लांट किया है. जिस व्यक्ति में इस चिप को लगाया गया ता उसके कंधों के नीचे का हिस्सा पैरालाइज था. 

फिर जब आर्बॉग की सर्जरी के 100 दिन पूरे हुए तो न्यूरालिंक ने एक ब्लॉग पोस्ट में एक और रिपोर्ट शेयर कि जिसमें कहा गया था कि पेशेंट में ग्रोथ दिख रही है. इसके बाद से इसे लेकर कोई न कोई पोस्ट और अपडेट आता ही रहा है. अब मस्क ने एक नया पोस्ट करते हुए कहा है कि भविष्य में कोई फोन नहीं होगा, बल्कि न्यूरालिंक यूजर्स का ही बोलबाला होगा.

क्या था एलन मस्क का कहना: 

X पर अपने एक पैरोडी अकाउंट का जवाब देते हुए, मस्क ने लिखा, "भविष्य में, कोई फोन नहीं होगा, सिर्फ न्यूरालिंक होंगे." जिस अकाउंट को मस्क ने जवाब दिया था, उसने मस्क की एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके हाथ में एक फोन था और उनके माथे पर न्यूरल नेटवर्क जैसा डिजाइन दिखाया गया है. इस फोटो को AI का इस्तेमाल कर बनाया गया था. इस पर कैप्शन दिया गया था, "क्या आप अपने ब्रेन में न्यूरालिंक इंटरफेस इम्प्लांट करेंगे, जिससे आप अपने नए X फोन को सोचकर ही कंट्रोल कर पाएं?" देखें पोस्ट:

हालांकि, इस तरह की रिपोर्ट्स पहले भी आती रही हैं कि आने वाले समय में फोन खत्म हो जाएंगे और लोगों में चिप इम्प्लांट की जाएंगी या फिर इस तरह के डिवाइस आ जाएंगे जो फोन की जरूरत को खत्म कर देंगे. लेकिन ये केवल कयास हैं और इन पर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.