menu-icon
India Daily

बढ़ रहा है ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन का मार्केट! Tecno लॉन्च करेगा Phantom Ultimate 2

Tecno Tri Fold Smartphone: फोल्डेबल मार्केट काफी तेज से बढ़ रहा है और अब ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पर भी काम किया जा रहा है. इसी क्षेत्र में Tecno एक कदम आगे बढ़ रहा है. कंपनी एक ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसमें काफी कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. चलिए जानते हैं Tecno Phantom Ultimate 2 के संभावित फीचर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tecno Tri Fold Smartphone
Courtesy: Tecno

Tecno Tri Fold Smartphone: फोल्डेबल फोन धीरे-धीरे लोगों के बीच में अपनी जगह बना रहे हैं क्योंकि ये ट्रेडिशनल फोन्स से काफी अलग होते हैं. इन्हें छोटी स्क्रीन से लेकर बड़ी स्क्रीन तक किसी भी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर मल्टीटास्किंग करना काफी आसान रहता है. हालांकि, इस तरह के स्मार्टफोन काफी महंगे होते हैं लेकिन इनका एक्सपीरियंस काफी शानदार रहता है. कई कंपनियां इस तरह के फोन्स उपलब्ध कराती हैं जिनमें Tecno भी शामिल है. 

अब Tecno इस क्षेत्र में एक स्टेप आगे बढ़ने वाला है. कंपनी एक ट्राई-फोल्डिंग फोन पर काम कर रहा है और माना जा रहा है कि इसे अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा. बचा दें कि Tecno ने पहला ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन शोकेस किया है. Tecno ने अभी-अभी अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट, Phantom Ultimate 2 का एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि, यह डिवाइस मार्केट में जल्दी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. 

Tecno Phantom Ultimate 2 के संभावित फीचर्स: 

फोल्ड होने पर, इसमें 6.48 इंच की स्क्रीन मिलेगी. इसे खोलने पर 1620 x 2880 पिक्सल रेजोल्यूशन और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10 इंच के बड़े LTPO OLED डिस्प्ले बन जाता है. हालांकि, कंपनी के इस ट्राई-फोल्ड फोन की वजह से कंपनी के टैबलेट की बिक्री कम हो सकती है. इस फोन की बात करें तो यह Tecno की TDDI टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन के साथ आता है जो डिस्प्ले ड्राइवर और टच सेंसर को एक चिप से जोड़ता है. इससे इनोवेशन डिवाइस की टच रिस्पॉन्सिबिलिटी बेहतर हो जाएगी. यह स्क्रीन होवरिंग फीचर की भी अनुमति देता है. 

यह फोन काफी पतला हो सकता है. कहा जा रहा है कि यह फोल्ड होने पर केवल 11mm का होगा. इसे 300,000 फोल्ड के लिए टेस्ट किया गया है. सिर्फ यही नहीं, फैंटम अल्टीमेट 2 में अब का सबसे पतला बैटरी कवर दिया गया है जो 0.25mm है. इस फोन में एक लैपटॉप मोड भी शामिल है, जिसमें स्क्रीन के नीचे का आधा हिस्सा कीबोर्ड में बदल जाता है. इसमें टेंट मोड है जो लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा देता है. 

इसके अलावा, 10 इंच की बड़ी स्क्रीन मल्टी-विंडो मोड को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स एक साथ तीन या उससे ज्यादा ऐप एक साथ चला सकते हैं. यह मल्टीटास्किंग को आसान बना देती है. यह फोन कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. वहीं, अगले महीने चीन में हुवावे भी अपना ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है.