menu-icon
India Daily

MWC 2025: प्रीमियम लुक के साथ Tecno Spark Slim को किया शोकेस

MWC 2025: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में Tecno कंपनी अपना Tecno Spark Slim कॉन्सेप्ट फोन पेश करने जा रहा है. कॉन्सेप्ट फोन के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tecno Spark Slim Concept Phone
Courtesy: Tecno

Tecno Spark Slim Concept Phone: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में Tecno कंपनी अपना Tecno Spark Slim कॉन्सेप्ट फोन पेश करने जा रहा है. कॉन्सेप्ट फोन के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई 5.75mm होगी. साथ ही इसमें 5200mAh की बैटरी भी होगी. इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में Tecno ने घोषणा कर बताया कि उसका Spark Slim कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन अगले हफ्ते MWC में पेश किया जाएगा. कॉन्सेप्ट फोन को कंपनी के MWC बूथ पर शोकेस किया जाएगा. फोन की मोटाई 5.75mm होगी और इसे 5200mAh की बैटरी वाला दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. 

Tecno Spark Slim के स्पेसिफिकेशन: 

Tecno Spark Slim में 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है. डिस्प्ले को 4500nits की पीक ब्राइटनेस देने के लिए कहा गया है, जिससे तेज धूप में बेहतर विजिबिलिटी मिल सके. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर उपलब्ध कराया गया है. 

इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Tecno ने Spark Slim के चिपसेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि यह ऑक्टा-कोर CPU पर काम करेगा. इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई होगी. फोन में इंटीग्रेटेड डाई-कास्टिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके पूरी तरह से रिसाइकिल किए गए एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है और इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम है.

Tecno ने अभी तक Spark Slim की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है. 3 मार्च से 6 मार्च तक बार्सिलोना, स्पेन में होने वाले MWC के दौरान ज्यादा जानकारी की घोषणा करने की संभावना है.