भारतीय मार्केट में Tecno एक नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी अपनी Spark सीरीज के तहत नया फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Tecno Spark 20 होगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि Tecno Spark 20 सीरीज भारत में आज लॉन्च की जाएगी. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Stop At Nothing टैग के साथ टीज किया जा रहा है.
Tecno Spark 20 का टीजर जारी:
टीजर से Tecno Spark 20 के डिजाइन का संकेत मिला है जो अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने Spark 20 मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स जरूर शेयर की हैं. कंपनी ने पुष्टि की है कि Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में स्लीक डिजाइन होगा. इसके साथ ही 256GB तक स्टोरेज दी जाएगी. वहीं, 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम की सुविधा दी जाएगी.
Tecno Spark 20 के संभावित फीचर्स:
फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 8 जीबी तक रैम दी जा सकती है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है. इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का और दूसरा 0.08 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.