Latest Smartphone: Tecno Pova 6 Neo 5G को भारत में लॉन्च किया गया. यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती 5जी हैंडसेट है. इसे तीन कलर्स और दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गाय है. इसमें वर्चुअल रैम फीचर भी मौजूद है. यह फोन 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ आता है. इसमें IP54-रेटेड बिल्ड है. साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Tecno Pova 6 Neo 5G की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इसके साथ 1,000 रुपये की इंस्टैंट छूट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसे 14 सितंबर से अमेजन और रिटेल स्टोर से ऑरोरा क्लाउड, एज्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलरवे में खरीदा जा सकेगा.
यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HiOS 14.5 पर काम करता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.
Tecno Pova 6 Neo 5G में 3x इन-सेंसर जूम के साथ AI-सपोर्टेड 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें फ्लैश के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके रियर कैमरा में सुपर नाइट मोड, टाइम-लैप्स, व्लॉग और डुअल वीडियो समेत कई फोटोग्राफी मोड का सपोर्ट दिया गाय है. इसमें AIGC पोर्ट्रेट, AI मैजिक इरेजर, AI कटआउट, AI वॉलपेपर, AI आर्टबोर्ड और Ask AI सहित कई AI फीचर्स दिए गए हैं.
Tecno Pova 6 Neo 5G में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. इसमें इसमें स्पलैश और स्वेट रेजिस्टेंस देने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड है.