menu-icon
India Daily

ये तो कमाल हो गया! Tecno Phantom V Fold 5G पर इतना डिस्काउंट, यकीन कर पाना मुश्किल

TECNO Phantom V Fold 5G को अमेजन से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. यह सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन है. इसके साथ फ्लैट डिस्काउंट, EMI, एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TECNO Phantom V Fold 5G

हाइलाइट्स

  • TECNO Phantom V Fold 5G पर डिस्काउंट
  • Amazon पर मिल रहा खास ऑफर

Amazon पर Republic Day Sale खत्म हो चुकी है लेकिन ऑफर्स की बरसात अब भी जारी है. यहां से कई फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. अगर आप अपने लिए एक सस्ता फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो TECNO Phantom V Fold 5G एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन कहा गया था. 

इसे अमेजन से 36 फीसद कम में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही EMI, एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं TECNO Phantom V Fold 5G की डिस्काउंटेड कीमत क्या है. 

TECNO Phantom V Fold 5G की कीमत और ऑफर्स:
इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. इसे 36 फीसद डिस्काउंट के साथ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे अमेजन पर 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है. आप चाहें तो इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए हर महीने 3,394 रुपये देने होंगे. 

बैंक ऑफर्स की बात करें तो OneCard के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 51,250 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है. एक्सचेंज वैल्यू फोन की स्थिति के अनुसार ही तय की जाएगी. 

TECNO Phantom V Fold 5G के फीचर्स: 
इसमें 7.85 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. आउटर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.42 इंच का FHD+ डिस्प्ले है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 50MP टेलिफोटो + 50MP प्राइमरी + 13MP अल्ट्रा-वाइड सेसंर दिया गया है. इसके साथ ही 32MP + 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जर सपोर्ट करता है. इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है.