MWC 2025: Tecno Megabook S14 को कंपनी ने बार्सिलोना में MWC 2025 में पेश किया है. यह कंपनी का पहला OLED डिस्प्ले वाला लैपटॉप मॉडल है. इसमें 12 कोर स्नैपड्रैगन X एलीट चिपसेट दी गई है. साथ ही 32GB तक रैम और 2TB तक एसएसडी स्टोरेज उपलब्ध है. Tecno का दावा है कि Megabook S14 OLED डिस्प्ले वाला सबसे हल्का लैपटॉप है जिसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. यह इंटेल कोर अल्ट्रा चिप्स के साथ x86 वेरिएंट भी उपलब्ध है. यह विकल्प Tecno के नए एक्सटर्नल ग्राफिक्स डॉक के साथ कंपेटिबल है.
कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि Tecno Megabook S14 कहां-कहां और कितने प्राइस में उपलब्ध होगा. Tecno की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि लैपटॉप भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.
इसमें 14 इंच 2.8K (2800×1600 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 91 फीसद स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 440 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. 898 ग्राम के साथ, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप है. यह विंडोज 11 पर काम करता है. इसमें 12-कोर स्नैपड्रैगन एक्स एलीट चिप (45 TOPS AI परफॉरमेंस के साथ) या 32GB तक LPDDR5 RAM और 2TB तक एसएसजी उपलब्ध कराई गई है.
इसके अलावा इस लैपटॉप को इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है. Intel वेरिएंट का इस्तेमाल एक्सटर्नल ग्राफिक्स डॉक के साथ किया जा सकता है जिसमें Nvidia GPU है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है. Tecno Megabook S14 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें DTS:X अल्ट्रा के साथ दो 2W स्टीरियो स्पीकर हैं.
यह वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है. यह बैकलिट बैकलिट कीबोर्ड से लैस है और इसमें पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इसमें एला AI अस्सिटेंट, एक AI PPT जनरेटर, एक AI ड्राइंग सर्विस, साथ ही एक AI मीटिंग अस्सिटेंट शामिल है.
Tecno Megabook S14 में 50Wh की बैटरी है जिसे 65W पावर एडॉप्टर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है. टेक्नो का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है.