55 इंच से 98 इंच तक TCL ने लॉन्च किए QD Mini LED 4K TV, शुरुआती कीमत 74990 रुपये
TCL C755 QD Mini LED 4K TV सीरीज में 98 इंच, 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत.
टेलिविजन और होम अप्लायंसेज ब्रांड TCL ने नया टेलिविजन लॉन्च किया है. TCL C755 QD Mini LED 4K TV को खासतौर से अमेजन से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही यह कंपनी का इस साल का पहला प्रोडक्ट लॉन्च है. इसकी शुरुआती कीमत 74,990 रुपये है. इस सीरीज में 98 इंच, 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत.
TCL C755 QD Mini LED 4K TV के फीचर्स:
इस टीवी में QLED टेक्नोलॉजी दी गई है जो 100 फीसद कलर एक्यूरेसी उपलब्ध कराती है. इसका व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी वाइड है. शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए इसमें IMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले, AiPQ प्रोसेसर 3.0, डॉल्बी विजन एटमस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस टीवी में 500+ लोकल डिमिंग जोन्स दिए गए हैं. यह HDR के साथ 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. अलग-अलग लाइटनिंग कंडीशन्स में यह काफी अच्छे से विजुअल्स दिखाता है. इसमें Quantum Dot टेक्नोलॉजी दी गई है. बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 240Hz DLG (ड्यूल लाइन गेट) टेक्नोलॉजी और गेम मास्टर 2.0 दिया गया है. TCL QD Mini LED 4K TV में गूगल टीवी OS दिया गया है.
TCL C755 QD Mini LED 4K TV की कीमत और उपलब्धता:
TCL C755 की शुरुआती कीमत 1,69,000 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत इसे 74,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 2,000 रुपये का कूपन सम्मिलित है. अमेजन पर टीवी क्विज चल रहा है जिसके तहत 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ ही 24 महीने की नो कॉस्ट EMI दी जाएगी. इस टीवी की सेल अमेजन पर शुरू हो चुकी है.