55 inch Smart TV की कीमत में छप्परफाड़ कटौती, 50% तक गिर गए दाम
55 inch Smart TV Discount: अगर आप अपने लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वो भी सस्ते में, तो फ्लिपकार्ट पर आपको कमाल के ऑफर्स मिल जाएंगे. यहां से टीसीएल के 55 इंच के टीवी को आधी से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इस टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
55 inch Smart TV Discount: क्या आप ऐसे टीवी की तलाश कर रहे हैं जो कमाल की वीडियो क्वालिटी के साथ आता है? अगर हां, तो आप एकदम सही जगह आए हैं. यहां हम आपको 55 इंच के एक स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जिसे फ्लिपकार्ट पर आधे से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. कई फीचर्स के साथ आने वाला यह स्मार्ट टीवी आपके घर के लिए परफेक्ट रहेगा. इसकी इमर्सिव साउंड और विजुअल के साथ यह एंटरटेनमेंट नए लेवल पर ले जाएगा.
इसमें LED स्क्रीन पर, Amazon Prime Video, YouTube, Netflix जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसकी वीडियो क्वालिटी कमाल की है और इसमें बिंज वॉचिंग की एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा. TCL 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Google TV की कीमत क्या है और इसके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
TCL 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Google TV की कीमत और ऑफर्स:
इस टेलिविजन की कीमत 77,990 रुपये है जिसे 53% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 35,990 रपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1750 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह टीवी आपको 25,990 रुपये में मिल जाएगा.
55 इंच स्मार्ट टीवी के फीचर्स:
इसकी स्क्रीन 55 इंच की है और यह अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी पैनल के साथ आता है. इसमें 24W का डॉल्बी ऑडियो सिस्टम दिया गया है जिसके चलते साउंड क्वालिटी मजेदार रहेगी. इसका मैटेलिक बेजल-लेस डिजाइन आपके कमरे के लुक को पूरी तरह बदल देगा. यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Youtube जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. यह गूगल टीवी है. यह गूगल अस्सिटेंट के साथ काम काम करता है जिससे आप बोलकर भी इसे ऑपरेट कर पाएंगे.