menu-icon
India Daily

अरे वाह! Swiggy Instamart आपके घर 10 मिनट में पहुंचाएगा नया स्मार्टफोन

Swiggy Instamart Phone Delivery: Swiggy Instamart के जरिए आप 10 मिनट में फोन घर पर डिलीवर करा सकते हैं. Apple, Samsung, OnePlus और Redmi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन आपके घर तक पहुंचाएं जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Swiggy Instamart Phone Delivery

Swiggy Instamart Phone Delivery: Swiggy Instamart ने भारत में स्मार्टफोन की फास्ट डिलीवरी सर्विस की घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से चुनिंदा जगहों पर ग्राहकों को Apple, Samsung, OnePlus और Redmi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन डिलीवर किए जाएंगे बेचेगा. इस सर्विस को आगे चलकर ज्यादा शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक क्विक डिलीवरी के लिए इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट iPhone 16e ऑर्डर कर सकते हैं. 

Swiggy का दावा है कि ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के अंदर स्मार्टफोन डिलीवर कर दिए जाएंगे. Instamart पर स्मार्टफोन खरीदने वाले लोग ऑफर्स का लाभ भी ले सकते हैं. इन 10 शहरों में इंस्टामार्ट फोन करेगा डिलीवर.

Instamart 10 शहरों में स्मार्टफोन करेगा डिलीवर:

Swiggy Instamart ने चुनिंदा शहरों में स्मार्टफोन की नई 10 मिनट की डिलीवरी शुरू कर दी है. बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फरीदाबाद, नोएडा, गुड़गांव, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में iPhone 16e, Samsung Galaxy M35, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 4 Lite और Redmi 14C समेत कई स्मार्टफोन डोरस्टेप डिलीवर किए जाएंगे. 

Zepto अब 10 मिनट में Apple प्रोडक्ट करेगा डिलीवर: 

ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन कैटेगरी में 11,499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 5 प्रतिशत की छूट या 4,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. Blinkit और Zepto कई शहरों में एक जैसी डिलीवरी सर्विसेज उपलब्ध करा रही हैं. दोनों ही कंपनियों के जरिए आप आईफोन ऑर्डर कर कुछ ही मिनटों में घर मंगवा सकते हैं. दोनों ब्रांडों ने हाल ही में Apple के साथ हाथ मिलाया है.

Zepto चुनिंदा भारतीय शहरों में वीवो स्मार्टफोन और आसुस कीबोर्ड और माउस की क्विक डिलीवरी कर रहा है. वहीं, Blinkit सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज, प्लेस्टेशन 5 और सोने और चांदी के सिक्के बेच रहा है.