Delhi Assembly Elections 2025

अब टिकट बुक करना होगा पहले से आसान, मदद करने आ गई SwaRail SuperApp

SwaRail SuperApp: SwaRail सुपरऐप भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें एक ही ऐप में कई सुविधाओं का इस्तेमाल करने का अवसर देता है. इस ऐप के जरिए क्या-क्या किया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

SwaRail SuperApp: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को एक नया सुपरऐप SwaRail लॉन्च किया है. इसे एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया गया है, जिसमें रेलवे से जुड़ी सभी सर्विसेज को एक ही ऐप पर सेवाओं का एक ही ऐप में समावेश किया गया है. इसमें रिजर्व टिकट बुकिंग, ट्रेनों में खाना ऑर्डर करना और PNR की जांच जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह ऐप फिलहाल एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसके जरिए कई अलग-अलग ऐप्स को एक साथ मिलाकर यूजर्स को एक बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा.

SwaRail सुपरऐप को भारतीय रेलवे के सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा डेवलप किया गया है. यह ऐप भारतीय रेलवे के अलग-अलग ऐप्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर यूजर्स के लिए आसान बना देता है. इसमें क्या-क्या किया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

SwaRail सुपरऐप से क्या-क्या किया जा सकता है: 

  • रिजर्व, अनरिजर्व और प्लेटफार्म टिकट बुक करना

  • पार्सल और माल की डिलीवरी के बारे में जानकारी प्राप्त करना

  • ट्रेन और PNR स्टेटस की ट्रैकिंग करना

  • ट्रेन में खाना ऑर्डर करना

  • रेल मदद के लिए शिकायत या प्रश्न करना

इस ऐप में भारतीय रेलवे के अन्य ऐप्स की तुलना में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होगी, और यह सभी सुविधाओं को एक जगह पर लाकर यूजर्स  के लिए एक ईजी एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा.

सिंगल साइन-ऑन और लॉगिन की सुविधा: 

SwaRail सुपरऐप में सिंगल साइन-ऑन (SSO) की सुविधा है, जिसका मतलब है कि एक बार लॉगिन करने के बाद, यूजर्स भारतीय रेलवे के सभी ऐप्स पर उसी क्रेडेंशियल्स से सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब यह भी है कि यूजर्स अपने IRCTC RailConnect और UTS Mobile App के पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके इस ऐप में लॉगिन कर सकते हैं. इसके अलावा, ऐप में m-PIN और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसी अतिरिक्त लॉगिन विकल्प भी हैं.

बीटा वर्जन और फीडबैक:

SwaRail सुपरऐप फिलहाल बीटा वर्जन में है, और यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. उपयोगकर्ता इस ऐप को डाउनलोड करके अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं, जिससे मंत्रालय इसका और भी सुधार कर सके. ऐप को पूरी तरह से टेस्ट करने के बाद इसे उपलब्ध कराया जाएगा.